जिला स्तरीय बैडमिटन स्पर्धाएं 6 से 12 सितबर तक चलेगी

आगामी 6 से 12 सितंबर तक जिला स्तरीय स्पर्धा का आयोजन होगा। इस स्पर्धा में महिला व पुरुष वर्गों के तहत अंडर 11 13 अंडर 15 अंडर 17 अंडर 19 व सीनियर तथा 35 प्लस 40 प्लस 45 प्लस 50 55 60 प्लस के तहत मुकाबले खेले जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 07:17 AM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 07:17 AM (IST)
जिला स्तरीय बैडमिटन स्पर्धाएं 6 से 12 सितबर तक चलेगी
जिला स्तरीय बैडमिटन स्पर्धाएं 6 से 12 सितबर तक चलेगी

जागरण संवाददाता, पानीपत : आगामी 6 से 12 सितंबर तक जिला स्तरीय स्पर्धा का आयोजन होगा। इस स्पर्धा में महिला व पुरुष वर्गों के तहत अंडर 11, 13, अंडर 15, अंडर 17, अंडर 19 व सीनियर तथा 35 प्लस 40 प्लस, 45 प्लस, 50, 55, 60 प्लस के तहत मुकाबले खेले जाएंगे। मिक्स डबल मुकाबलों को अंडर 17, अंडर 19 व सीनियर के तहत करवाया जाएगा।

पानीपत बैडमिटन एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला लिया गया। एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि स्पर्धा में खेलने वाले सभी के बीच से ही आगामी राज्य स्तरीय स्पर्धा हेतु खिलाड़ियों को चुना जाएगा। हरियाणा बैडमिटन एसोसिएशन के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान द्वारा की गई।

इस दौरान अनेक विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से गत साल में बैडमिटन खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई स्पर्धाओं की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि बैडमिटन खेल का रुझान तेजी से जिले में बढ़ रहा है। इस खेल के प्रति जिस समर्पित भाव से युवाओं द्वारा आगे आकर प्रतिबद्धता जाहिर की जा रही है, उसे देखते हुए तय है कि पानीपत जिले के बच्चों के लिए आने वाला समय सुनहरा है। पानीपत बैडमिटन एसोसिएशन हर उस युवा प्रतिभाशाली को प्रोत्साहन देने के लिए संकल्पित है जो कि अपने खेल के प्रति पूरी तरह से समर्पित है।

बैठक में महासचिव मुकेश मदान ने कहा कि कोई भी खेल हो उसके लिए सर्वप्रथम हर खिलाड़ी के हृदय में किसी भी तरह का संशय नहीं होना चाहिए, उसकी प्रतिभा को निखारने के लिए उसके प्रशिक्षक हमेशा तत्पर रहते है, बशर्ते पूरे समर्पित भाव से बच्चा मेहनत करे। बैठक में अशोक गोयल, सतीश महाजन, जुगल डावर, दीपक बजाज, मुकेश तलवार, अभिषेक वत्स, दिनेश, विपिन शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी