कोलाज मेकिग में दिशा सोनी प्रथम व आयशा रही द्वितीय

आइबी पीजी कालेज में वाणिज्य विभाग की ओर से बीकाम तृतीय वर्ष सेक्शन बी के विद्यार्थियों के लिए क्लास गतिविधि के अंतर्गत कोलाज मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. अजय गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रम में जरूर भाग लेना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 07:02 PM (IST)
कोलाज मेकिग में दिशा सोनी प्रथम व आयशा रही द्वितीय
कोलाज मेकिग में दिशा सोनी प्रथम व आयशा रही द्वितीय

जागरण संवाददाता, पानीपत : आइबी पीजी कालेज में वाणिज्य विभाग की ओर से बीकाम तृतीय वर्ष सेक्शन बी के विद्यार्थियों के लिए क्लास गतिविधि के अंतर्गत कोलाज मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. अजय गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रम में जरूर भाग लेना चाहिए। वहीं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सुनित शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम, पारती व परवीन ने द्वितीय और लीना व गीतांजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन बीकाम तृतीय वर्ष की मेंटर्स प्रो. पूजा डूडेजा ने किया। विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। दूसरी ओर बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए करंट इकोनामिक न्यू•ा के विषय पर कोलाज मेकिग प्रतियोगिता हुई। विद्यार्थियों ने अर्थव्यवस्था के प्रचलित समाचारों पर कोलाज बनाए। विभागाध्यक्ष प्रो. पीके नरूला ने बताया कि इस तरह के आयोजन से हमारे ज्ञान व विषय की रुचि को बढ़ाती। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. डोली व प्रो. सुखजिदर ने निभाई। दिशा सोनी ने प्रथम, आयशा ने द्वितीय व पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी