दिव्यांग कोटे से भर्ती शिक्षकों में से 39 के निदेशालय ने मांगे दस्तावेज, 12 जिले के डीईईओ को निर्देश

पूर्व की सरकारों में भर्ती शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठने का सिलसिला जारी है। वर्ष 2003-04 में नियुक्ति पाने वाले 34 गणित शिक्षकों व हुड्डा सरकार में भर्ती 60 जेबीटी के बाद अब वर्ष 2003 में दिव्यांग कोटे से भर्ती शिक्षकों का मामला चर्चा में है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 09:32 PM (IST)
दिव्यांग कोटे से भर्ती शिक्षकों में से 39 के निदेशालय ने मांगे दस्तावेज, 12 जिले के डीईईओ को निर्देश
दिव्यांग कोटे से भर्ती शिक्षकों में से 39 के निदेशालय ने मांगे दस्तावेज, 12 जिले के डीईईओ को निर्देश

जागरण संवाददाता, पानीपत : पूर्व की सरकारों में भर्ती शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठने का सिलसिला जारी है। वर्ष 2003-04 में नियुक्ति पाने वाले 34 गणित शिक्षकों व हुड्डा सरकार में भर्ती 60 जेबीटी के बाद अब वर्ष 2003 में दिव्यांग कोटे से भर्ती शिक्षकों का मामला चर्चा में है। निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला ने उक्त भर्ती में नियुक्ति पाने वाले 39 शिक्षकों के शैक्षणिक व मूल दिव्यांगता प्रमाणपत्र निदेशालय में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। उक्त शिक्षक हाल में हिसार, भिवानी, सिरसा, महेंद्रगढ़, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, फरीदाबाद, कैथल व झज्जर में तैनात हैं। पानीपत की बात करें तो दो महिलाओं सहित चार शिक्षक तैनात हैं। इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।

निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखते हुए निर्देश दिए कि जिन शिक्षकों की वर्ष 2003 में दिव्यांग कोटे से नियुक्ति हुई थी, वे मूल दस्तावेज जमा कराएं। मुख्य रूप से मूल प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र व मूल स्थाई निवास प्रमाणपत्र कार्यालय से विशेष वाहक के जरिये निदेशालय के तृतीय स्थल स्थित कार्यालय में 13 सितंबर दोपहर 12 बजे तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। निदेशालय ने उक्त शिक्षकों की सूची भी संबंधित अधिकारियों को भेजी है। निदेशालय ने साफ शब्दों में लिखा है कि तालिका में शामिल अपने जिले से संबंधित शिक्षकों के दस्तावेज हर अवस्था में निदेशालय में भेजना सुनिश्चित करें, अन्यथा मामले में किसी तरह की लापरवाही व देरी के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। किस जिले में कितने शिक्षक हैं तैनात

निदेशालय की तरफ से संबंधित जिले के डीईईओ को भेजी सूची में शामिल शिक्षक स्कूलों में गणित, साइंस, एसएस के अलावा डीपीई के तौर पर तैनात है। इनमें से हाल में पानीपत में चार, हिसार में छह, भिवानी में तेरह, सिरसा में एक, महेंद्रगढ़ में पांच, रोहतक में एक, सोनीपत में दो, फरीदाबाद में चार, झज्जर में एक व कैथल में दो शिक्षक तैनात है। इनके भी मांग जा चुके हैं दस्तावेज

भर्ती के बाद वर्ष 2002 से 2004 तक नियुक्ति पाने वाले गणित शिक्षकों में से 34 शिक्षकों के दस्तावेजों पर सवाल उठने के बाद पिछले माह ही स्कूल शिक्षा निदेशालय ने संबंधित जिले के डीईओ व डीईईओ को पत्र लिख शिक्षकों के शैक्षणिक व अन्य सत्यापित दस्तावेज सप्ताह भर के अंदर भिजवाने के निर्देश दिए थे। निदेशालय के मुताबिक उक्त भर्ती के संबंध में मुख्य सचिव व सीएम के माध्यम से एक शिकायत निदेशालय को प्राप्त हुई थी। निदेशालय से मिले हैं निर्देश

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल का कहना है कि निदेशालय से वर्ष 2003 में दिव्यांग कोटे से भर्ती हुए शिक्षकों को दस्तावेज भेजने बारे निर्देश मिले हैं। जिले में उक्त में से दो महिलाओं सहित चार शिक्षक तैनात हैं।

chat bot
आपका साथी