एसडी सोसाइटी में एकतरफा जीता दिनेश गोयल पक्ष, दिग्गजों के बेटे भी हारे

पानीपत श्री एसडी एजुकेशन सोसाइटी के चुनाव में दिनेश गोयल-रोशनलाल मित्तल पक्ष ने दबदबा कायम किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 07:56 AM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 07:56 AM (IST)
एसडी सोसाइटी में एकतरफा जीता दिनेश गोयल पक्ष, दिग्गजों के बेटे भी हारे
एसडी सोसाइटी में एकतरफा जीता दिनेश गोयल पक्ष, दिग्गजों के बेटे भी हारे

जागरण संवाददाता, पानीपत : श्री एसडी एजुकेशन सोसाइटी के चुनाव में दिनेश गोयल-रोशनलाल मित्तल पक्ष ने एकतरफा सभी पदों पर जीत हासिल कर ली है। जीत इतनी बड़ी रही कि प्रवीण गोयल-विजय अग्रवाल पक्ष के तीन दिग्गज अपने बेटों को भी नहीं जीता सके। विजय अग्रवाल के बेटे कपिल अग्रवाल, विष्णु गोयल के बेटे रोहित गोयल और रामनिवास गुप्ता के बेटे राजेश तायल को भी हार देखनी पड़ी। तीनों अपने पिता की पसंदीदा सीटों एमएएसडी, एसडी सीनियर सेकेंडरी और एसडी विद्या मंदिर, हुडा के चेयरमैन के लिए खड़े हुए थे। जीत और हार का अंतर सौ और सौ से ज्यादा वोटों का भी रहा। सोसाइटी के सचिव पद पर दिनेश गोयल लगातार दूसरी बार जीते।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रधान पद की किसे पावर मिलती है। दरअसल, हाई कोर्ट ने प्रधान पद पर चुनाव कराने से रोक लगा दी थी। दिनेश गोयल पक्ष का कहना है कि उपप्रधान बने रोहित गर्ग को चार्ज सौंपा जाएगा। दूसरी तरफ, विजय अग्रवाल का कहना है कि जब तक चुनाव नहीं होता, प्रधान वह ही हैं। इस संबंध में प्रशासन की भी राय ली जा सकती है। इतनी महत्वपूर्ण क्यों एसडी सोसाइटी

एसडी सोसाइटी शहर में एसडी विद्या मंदिर हुडा, एसडी विद्या मंदिर सिटी, एमएएसडी, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अलावा एसडी कालेज, एपिट कालेज चलाती है। सेक्टर 6 में भव्य स्कूल बनाया जा रहा है। एसडी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस भी बनाया जा रहा है। दस हजार से अधिक विद्यार्थी सोसाइटी के स्कूलों-कालेज में पढ़ते हैं। जानिये, किसको कितने वोट मिले, कौन जीता सचिव, एसडी एजुकेशन सोसाइटी

विजेता दिनेश गोयल 172

हारे विवेक गुप्ता 85

संयुक्त सचिव, एसडी एजुकेशन सोसाइटी

विजेता सुरेंद्र कुमार 180

हारे पवन कुमार गोयल 76 आडिटर, एसडी एजुकेशन सोसाइटी

विजेता निशांत गुप्ता 176

हारे संजय अग्रवाल 82 एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चेयरमैन विजेता फकीरचंद 177

हारे रोहित गोयल 82 वोट एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उपप्रधान विजेता विकास कुमार 175 वोट

हारे पंकज सिगला 79 वोट एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मैनेजर विजेता प्रमोद बंसल 182 वोट

हारे अजय मित्तल 77 वोट एमएएसडी स्कूल, चेयरमैन विजेता विनोद गुप्ता 168 वोट

हारे कपिल अग्रवाल 88 एमएएसडी स्कूल, वाइस चेयरमैन विजेता आकाश गर्ग 169 वोट

हारे शशांक अग्रवाल, 90 वोट

एमएएसडी स्कूल, आडिटर

विजेता नीरज कुमार, वोट 175

हारे सौरभ सिंगला, वोट 82 एसडी विद्या मंदिर सिटी, सचिव ईश्वर गर्ग, 176 वोट

हारे संजय सिगला, 82 वोट एसडी विद्या मंदिर हुडा, चेयरमैन विजेता सतीशचंद्र, 167 वोट

हारे राजेश तायल 91 एसडी विद्या मंदिर हुडा, वाइस चेयरमैन विजेता राजीव गर्ग, 178 वोट

हारे कमल कुमार 80 वोट एसडी विद्या मंदिर हुडा, सचिव विजेता नरेश गोयल, 175 वोट

हारे पराग सिंगला, 81 वोट एपिट एसडी इंडिया, चेयरमैन उमेश कुमार अग्रवाल, 166 वोट

हारे राहुल अग्रवाल, 91 वोट एसडी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, चेयरमैन विजेता पवन गर्ग, 172 वोट

अशोक कुमार मित्तल, 84 वोट ये बिना लड़े जीते, क्योंकि इनके सामने कोई नहीं था

नाम पद

1- रोहित गर्ग, वाइस प्रेसिडेंट, श्री एसडी एजुकेशन सोसाइटी

2- रघुनंदन गुप्ता चेयरमैन, एसडी विद्या मंदिर सिटी

3- विनोद कुमार गर्ग, आडिटर, एपिट एसडी इंडिया

4- अनिल सर्राफ वाइस चेयरमैन, एपिट एसडी इंडिया

5- दीपक सिगला सचिव, एसडी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस

6- स्वर्ण मित्तल, वाइस चेयरमैन, एसडी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस

7- रामलाल सिगला, आडिटर, एसडी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस

8- कृष्ण कुमार सहप्रबंधक, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल

9- मुकेश सिगला, कोषाध्यक्ष, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल

10-सूरजप्रकाश गुप्ता, आडिटर, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल

11- श्रीकृष्ण अग्रवाल, आडिटर एसडी विद्या मंदिर सिटी

12- अभय सिगला, वाइस चेयरमैन, एसडी विद्या मंदिर सिटी

13- संजय सिगला, आडिटर एसडी विद्या मंदिर हुडा विजेताओं को बधाई दी, तब निकले विवेक गुप्ता

विजय अग्रवाल और विवेक गुप्ता को जैसे ही पता चला कि चुनाव परिणाम उनके पक्ष में नहीं आया, उनके समर्थक एसडी कालेज से बाहर जाने लगे। विवेक गुप्ता ने प्रतिद्वंद्वी रहे दिनेश गोयल को बधाई दी। कहा कि अंकल मुबारक। इस पर दिनेश गोयल के पक्ष ने कहा कि आप भी हमारे ही हैं। इस एक मिनट में दोनों पक्षों के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखी। विवेक ने बताया क्यों हारे

सचिव के लिए चुनाव लड़े विवेक गुप्ता ने बताया, हमारी पूरी टीम नई और युवा थी। पहली बार में सभी साथ नहीं देते। वैसे भी गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में। वो तिफ्ल क्या गिरेगा, जो घुटनों के बल चले।अगली बार हम फिर से मैदान में आएंगे। चुनाव जीतेंगे। उम्मीद थी कि 120 से 130 वोट जरूर मिलेंगे। पर ऐसा नहीं हो सका। वैसे हमें तैयारी में भी एक दिन ही मिला। बाकी दिन तो हाई कोर्ट और रजिस्ट्रार के पास ही जाते रहे। एक दिन में इतने वोट मिल गए, यह बड़ी बात है। दिनेश गोयल ने बताया, क्यों जीते

दोबारा से सचिव बने दिनेश गोयल ने जागरण से कहा, लड़ाई तो सत्य और असत्य के बीच थी। सच की जीत हुई है। सोसाइटी सदस्यों ने इस बात को स्वीकार कर लिया था कि आरोप झूठे लगाए गए थे। चुनाव से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। सोसाइटी सही हाथों में है। ईमानदारी और पारदर्शिता से काम किया है, काम करेंगे। जानिये, आखिर झगड़ा क्या था, क्यों हुए चुनाव

एसडी कालेज के प्रधान रहे एसएन गुप्ता एक मामले में कोर्ट से दोषि साबित हुए तो सोसाइटी रजिस्ट्रार ने उनकी सदस्यता रद करने के लिए कहा। प्रधान विजय अग्रवाल ने इस संबंध में सचिव दिनेश गोयल को निर्देश जारी किए। गुप्ता को नहीं हटाया गया तो विवाद बढ़ गया। इस बीच, विजय अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सेक्टर 6 में बन रहे स्कूल का हिसाब नहीं दिया जा रहा है। सवाल उठाया कि सतीशचंद्र के पेट्रोल पंप से ही सोसाइटी के स्कूलों की बसों में तेल क्यों डलवाया जा रहा है। झगड़ा इतना बढ़ा कि दिनेश गोयल पक्ष ने बैठक करके विजय अग्रवाल को प्रधान पद से हटा दिया। इसके साथ ही चुनाव भी घोषित कर दिए। चुनाव पर स्टे लगवाने के लिए काफी प्रयास हुए। प्रधान पद को छोड़कर सभी पदों पर चुनाव हो गए हैं। एसडी कालेज की चार सीटों पर चुनाव प्रदेश सर कार की अनुमति से होंगे।

chat bot
आपका साथी