मीटरों में डिवाइस सर्किट लगा चोरी की जा रही थी बिजली, लैब में जांच के बाद खुली पोल

बिजली उपभोक्ता बिजली चोरी के नए नए तरीके निकाल रहे हैं। कहीं मीटर से छेड़खानी तो कहीं कुंडी कनेक्शन का खेल करके बिजली चोरी की जा रही है। बहुत से लोग रात को कुंडी कनेक्शन से बिजली चोरी करके बिजली निगम को चूना लगा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 08:54 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:54 AM (IST)
मीटरों में डिवाइस सर्किट लगा चोरी की जा रही थी बिजली, लैब में जांच के बाद खुली पोल
मीटरों में डिवाइस सर्किट लगा चोरी की जा रही थी बिजली, लैब में जांच के बाद खुली पोल

जागरण संवाददाता, पानीपत : बिजली उपभोक्ता बिजली चोरी के नए नए तरीके निकाल रहे हैं। कहीं मीटर से छेड़खानी, तो कहीं कुंडी कनेक्शन का खेल करके बिजली चोरी की जा रही है। बहुत से लोग रात को कुंडी कनेक्शन से बिजली चोरी करके बिजली निगम को चूना लगा रहे हैं। अब मीटर से छेड़छाड़ का खेल भी बड़ा होता जा रहा है। जिसकी पोल निगम के चेकिग अभियान में खुल रही है। हाल में भी सर्कल में मीटर से छेड़छाड़ के कई मामले सामने आए हैं।

सब अर्बन सब डिविजन के एसडीओ रमेश खटकड़ ने बताया कि कई माह पहले चेकिग के दौरान सब डिविजन के अंतर्गत 54 बिजली मीटरों को शक के आधार पर उतार जांच के लिए करनाल लैब में भेजा गया था। इनमें से किसी की डिस्पले में दिक्कती मिली तो किसी का कुछ खराब पाया गया। तीन मीटरों में बिजली चोरी को लेकर छेड़खानी पाई गई। इनमें डिवाइस सर्किट लगे मिले। मीटर की वर्किंग को प्रभावित करता है। इससे मीटर रीडिग की गति धीमी हो जाती है। मीटरों की जांच एसडीओ के सामने हुई। एसडीओ ने बताया कि उक्त उपभोक्ताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के अलावा जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि बिजली चोरी के लिए सर्कल में मीटर के साथ छेड़छाड़ के ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी