रोक के बावजूद बाजार बने पार्किंग स्थल, पुलिस प्रशासन का सिस्टम फेल

त्योहार सीजन में जाम न लगे इसके लिए पुलिस प्रशासन ने योजना बनाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:03 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:03 AM (IST)
रोक के बावजूद बाजार बने पार्किंग स्थल, पुलिस प्रशासन का सिस्टम फेल
रोक के बावजूद बाजार बने पार्किंग स्थल, पुलिस प्रशासन का सिस्टम फेल

जागरण संवाददाता, पानीपत : त्योहार सीजन में जाम न लगे, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने योजना बनाई। नगर निगम ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के जमकर चालान किए। इसके बावजूद सिस्टम फेल हो रहा है। बाजारों को ही लोगों ने पार्किंग स्थल बना दिया। इससे दिनभर बाजारों में ट्रैफिक जाम व भीड़ लगी रहती है। इस समय इंसार बाजार से सालारजंग गेट व एसडी कालेज रोड से अमर भवन चौक के हालात काफी खराब हो चुके हैं। इन जगहों से पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है। अभी तक पुलिस प्रशासन ने कागजों में ही प्लान तैयार किए हैं।

पुलिस प्रशासन ने दावा किया था कि वीरवार को बाजारों में होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे, लेकिन होमगार्ड तो दूर मुख्य प्वाइंट पर बैरिकेड तक नहीं लगाए गए। इंसार बाजार में इंट्री प्वाइंट पर जरूर बैरिकेड लगे हैं। बाकी जगहों पर अभी तक हालात नहीं सुधर सके। रविवार को करवा चौथ का त्योहार है। इसके चलते बाजारों में अब भीड़ काफी बढ़ गई। बाजारों में ई-रिक्शा व चौपहिया वाहन घुस रहे हैं। बाजारों के प्रधान कर चुके हैं व्यवस्था बनाने की मांग

बाजारों के प्रधान कई बार पुलिस प्रशासन से व्यवस्था बनाने के लिए मांग कर चुके हैं, लेकिन हालात फिर भी नहीं सुधर रहे। पिछले कुछ दिन पहले ही संयुक्त व्यापार मंडल के प्रधान सुनील अरोड़ा ने एएसपी पूजा वशिष्ठ से बात कर होमगार्ड तैनात करने की मांग की थी। एएसपी ने आश्वासन दिया था कि होमगार्ड बाजारों में तैनात किए जाएंगे। अभी तक कुछ नहीं हो सका। दिनभर ऐसे रहे हालात

इंसार बाजार : दोपहर दो बजे जीटी रोड से इंसार बाजार में इतनी भीड़ थी कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। इस समय ई-रिक्शा भी बाजार में प्रवेश किया हुआ था।

पालिका बाजार : इस में दोपहर ढाई बजे बाजार से इंसार बाजार में चौपहिया वाहन घुस रहे हैं। इसके कारण चौड़ा बाजार सालारजंग गेट तक जाम की स्थिति बनी रही।

एसडी कालेज रोड : इस रोड पर 3:09 मिनट पर यह पता नहीं चल पा रहा था कि कोई बाजार है या पार्किंग स्थल। यह रास्ता अमर भवन चौक की तरफ जाता है। जहां दिनभर चौपहिया वाहनों घुस रहे हैं।

अमर भवन चौक : दोपहर साढे़ तीन बजे सबसे ज्यादा ई-रिक्शा व चौपहिया वाहन घुसे रहे। इससे यहां पैदल निकलने तक का रास्ता नहीं रहा। लोगों को खूब परेशानी का सामना करना पड़ा। अब स्थिति हो रही आउट आफ कंट्रोल

जैसे-जैसे दीपावली पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में भीड़ के साथ-साथ चौपहिया वाहन भी अधिक घुस रहे हैं। इसके कारण बाजारों में स्थिति आउट आफ कंट्रोल हो रही है। इससे काफी लोगों के जेब भी कटनी शुरू हो गई और चोरी की वारदात होने का खतरा अधिक बढ़ गया है। जल्द होनी चाहिए व्यवस्था

संयुक्त व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी सुशील भराड़ा ने जागरण से बातचीत में कहा कि प्रधान, पुलिस प्रशासन से बाजारों में व्यवस्था बनाने के लिए मांग कर चुके हैं। बाजारों में होमगार्ड की जरूरत है और पुलिस समय-समय पर गश्त करें, तो ही हालात सुधर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी