डिप्टी सिविल सर्जन सप्ताह में एक दिन करेंगे स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा

कोरोना वैक्सीनेशन स्वाब सैंपलिग सहित सभी कार्यक्रमों के संचालन के लिए डिप्टी सिविल सर्जन स्वास्थ्य केंद्रों का सप्ताह में एक बार अवश्य दौरा करेंगे। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने इस बाबत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 08:36 PM (IST)
डिप्टी सिविल सर्जन सप्ताह में एक दिन करेंगे स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा
डिप्टी सिविल सर्जन सप्ताह में एक दिन करेंगे स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना वैक्सीनेशन, स्वाब सैंपलिग सहित सभी कार्यक्रमों के संचालन के लिए डिप्टी सिविल सर्जन स्वास्थ्य केंद्रों का सप्ताह में एक बार अवश्य दौरा करेंगे। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने इस बाबत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

सभी डिप्टी सिविल सर्जन के नाम एरिया भी अलाट कर दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि इस समय कोरोना वैक्सीनेशन और आशंकित मरीजों की कोरोना जांच पर अधिक फोकस है। इसी के साथ जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई), राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके), मिशन इंद्रधनुष, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके), जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए), नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (एनएसएसके) व परिवार नियोजन कार्यक्रम सहित केंद्र-राज्य सरकार के सभी कार्यक्रमों को सुचारू रखना है। आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्रों के गोल्डन कार्ड कम बने हैं।

समीक्षा-निगरानी रखने के लिए सभी डिप्टी सिविल सर्जन को जिम्मेदारी दी गई है। निगरानी आफिसर मासिक रिपोर्ट भी तैयार करेंगे। डिप्टी सिविल सर्जन आवंटित केंद्र

डा. नवीन सुनेजा सब डिविजनल अस्पताल, समालखा

डा. शशि गर्ग सीएचसी अहर और मतलौडा

डा. सुनील संडूजा सीएचसी बापौली और नौल्था

डा. निशि जिदल सीएचसी ददलाना और खोतपुरा

डा. कर्मवीर चोपड़ा शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-12 और सेक्टर 25

डा. ललित वर्मा सीएचसी नारायणा हर रविवार मनाएं सूखा दिवस

सिविल सर्जन ने डेंगू पाजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या पर कहा कि जिला वासियों को जागरूक रहना होगा। प्रत्येक रविवार को सूखा दिवस बनाएं। मात्र 10 मिनट का समय निकालकर कूलर, गमले, छत पर पड़ा टूटा-फूटा सामान, पानी की टंकी को चेक करें। किसी जगह मच्छर का लार्वा दिखे तो उक्त चीजों को सुखाकर, कपड़े से रगड़ दें। न मच्छर का लार्वा पनपेगा, न मच्छर की उत्पत्ति होगी और न डेंगू पैर पसारेगा।

chat bot
आपका साथी