Dengue Alert : जींद में डेंगू का प्रकोप, लापरवाही पड़ रही भारी, 23 डेंगू के केस मिले

जींद में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को 23 नए मरीज मिले हैं। डेंगू के अब तक कुल केस 157 पहुंच गई है। स्‍वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। इसके बावजूद लापरवाही दिख रही है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 10:56 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:56 AM (IST)
Dengue Alert : जींद में डेंगू का प्रकोप, लापरवाही पड़ रही भारी, 23 डेंगू के केस मिले
जींद में डेंगू के 23 नए केस मिले हैं।

जींद, जागरण संवाददाता। जींद में डेंगू के मच्छर का डंक लंबा होता जा रहा है। इसके चलते डेंगू के केस तेजी से बढऩे लगे हैं। विभाग को 23 मरीज पाजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिला में डेंगू पीडि़तों की संख्या बढ़कर 157 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आमजन की छोटी-छोटी लापरवाही ही डेंगू को बढ़ावा दे रही हैं। कूलर, फ्रीज, गमले, टंकियां, हौदी साफ नहीं की जा रही हैं जहां डेंगू का मच्छर पनप रहा है। सफाई के मामले में बरती जा रही छोटी-छोटी लापरवाही भारी पडऩे के चलते डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। इसके अलावा बदलते मौसम के साथ ही वायरल बुखार, जुखाम, खांसी के मरीज बढऩे लगे हैं जिसके चलते सरकारी व प्राइवेट दोनों अस्पतालों पर मरीजों का बोझ बढ़ता जा रहा है।

यहां पर मिले पाजिटिव

रविवार को मिले 23 डेंगू के केसों में 18 जींद शहर के हैं। जबकि पांच ग्रामीण क्षेत्रों में मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार आश्रम बस्ती में 31 वर्षीय युवक, रामबीर कालोनी में 28 वर्षीय युवक, कृष्णा कालोनी में 38 वर्षीय महिला, गांव रायचंदवाला में 35 वर्षीय महिला, भूपेंद्र नगर जींद में 20 वर्षीय युवती, गांधी नगर में 35 वर्षीय युवक, सेक्टर आठ में 16 वर्षीय युवक, श्याम नगर में 14 वर्षीय बच्चा, पुराना पावर हाउस के निकट 61 वर्षीय व्यक्ति, शिव कालोनी जींद में 61 वर्षीय रणबीर, रुपनगर जींद में 14 वर्षीय बच्चा, रामबीर कालोनी जींद में 50 वर्षीय संतोष, अर्बन एस्टेट में 48 वर्षीय व्यक्ति , स्कीम नंबर 19 में 25 वर्षीय युवक, गांव बुढ़ाखेड़ा में 27 वर्षीय युवक, डिफेंस कालोनी जींद में 30 वर्षीय महिला, गांव गोहियां में 65 वर्षीय वृद्धा, गांव निर्जन में 58 वर्षीय महिला, गांव डाहौला में 45 वर्षीय व्यक्ति, न्यू कृष्णा कालोनी जींद में 178 वर्षीय युवती, पटेल नगर जींद में 78 वर्षीय वृद्धा डेंगू पीडि़त मिली है।

डेंगू को फैलने से रोकने के लिए स्वच्छता का विशेष याल रखें : डा. तीर्थ

नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ (डा. तीर्थ बागड़ी ने बताया कि बुखार होने पर टेस्ट करवाएं ताकि डेंगू का समय रहते पता लग सके। घर व आस पास के इलाकों में संपूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखें। बार-बार बुखार, जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे व सिर में तेज दर्द डेंगू के लक्षण हैं। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है ओर जहां भी केस मिल रहे हैं उस क्षेत्र में फोगिंग के साथ-साथ वहां रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच करवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी