अंबाला में डेंगू का कहर, दो साल का टूटा रिकार्ड, लगातार बढ़ रहे मरीज, 300 बेड तैयार

अंबाला में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक 122 केस सामने आ चुके हैं। पिछले दो साल से ज्‍यादा मरीज पीडि़त हैं। वहीं डेंगू के कहर को देखते हुए 300 बेड की सुविधा कर दी गई है। जरूरत पड़ने पर और भी बढ़ाए जाएंगे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:51 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:51 AM (IST)
अंबाला में डेंगू का कहर, दो साल का टूटा रिकार्ड, लगातार बढ़ रहे मरीज, 300 बेड तैयार
अंबाला में डेंगू के मरीज बढ़ रहे।

अंबाला, जागरण संवाददाता। अंबाला में डेंगू के मरीजों के लिए 300 बेड की सुविधा की गई। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जरुरत होने पर मरीजों के लिए बेड़ बढ़ा दिए जाएंगे। हालांकि ट्रामा सेंटर में डेंगू के मेल व फीमेल वार्ड हाउस फुल हो गए हैं। इसलिए मरीजों के लिए गैलरी में चार और एक कमरे में तीन बेड़ बढ़ा दिए हैं।

मालूम हो कि अंबाला में डेंगू के मरीजों का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है। जिले में अभी तक 122 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। वहीं मरीजों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सिविल अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बना दिए हैं। वहीं बुखार के संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इस वजह से ट्रामा सेंटर के मेल व फीमेल डेंगू वार्ड मरीजों से फुल हो चुके हैं। यहां पर बुखार के मरीजों को भर्ती होने के लिए परेशानी हो रही थी। इसलिए अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधा के लिए सात बढ़ा दिए हैं। ट्रामा सेंटर में 4 बेड गैलरी और एक कमरे तीन महिलाओं के लिए बेड़ लगा दिए हैं। इससे मरीजों को काफी राहत मिली है। इस संबंध में जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी डॉक्टर सुनील हरी ने बताया की जिले में डेंगू के मरीजों के लिए करीब 300 बेड की व्यवस्था की गई है। वहीं जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

डेंगू का वर्ष 2020 व 2018 का आंकड़ा भी पार किया

अंबाला में डेंगू के अभी तक 122 मरीज मिल चुके हैं, जबकि वर्ष 2020 में डेंगू के 42 मरीज मिले थे, और वर्ष 2018 में डेंगू के 110 मरीज मिले थे। मंगलवार को 7 डेंगू के मरीज मिलने पर ग्राफ 122 पहुंच गया है।

जिले में डेंगू के मरीजों का ग्राफ

वर्ष ----डेंगू पाजिटिव

2016----580

2017 ---325

2018 ---110

2019----124

2020----42

2021----122

chat bot
आपका साथी