डेंगू ने गांव-शहर किसी को नहीं छोड़ा, अब तक 65 केस की पुष्टि

डेंगू वायरल और टाइफाइड बुखार जिले में कहर बरपा रहा है। सिविल अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में शुक्रवार को 130 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इनमें 70 से अधिक मरीजों को डेंगू जांच (एनएस-1) के लिए लैब में भेजा गया। जिला में अब तक 65 डेंगू केसों की पुष्टि हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:37 PM (IST)
डेंगू ने गांव-शहर किसी को नहीं छोड़ा, अब तक 65 केस की पुष्टि
डेंगू ने गांव-शहर किसी को नहीं छोड़ा, अब तक 65 केस की पुष्टि

जागरण संवाददाता, पानीपत : डेंगू, वायरल और टाइफाइड बुखार जिले में कहर बरपा रहा है। सिविल अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में शुक्रवार को 130 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इनमें 70 से अधिक मरीजों को डेंगू जांच (एनएस-1) के लिए लैब में भेजा गया। जिला में अब तक 65 डेंगू केसों की पुष्टि हो चुकी है। बाकी की वायरल, मलेरिया और टाइफाइड की जांच कराई गई।

सिविल अस्पताल में रोजाना करीब 1000 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। सबसे अधिक भीड़ मेडिसिन ओपीडी में रहती है। अस्पताल के कंसल्टेंट डा. जितेंद्र त्यागी ने पहुंचा कि सबसे ज्यादा बुखार के मरीज होते हैं। यह सिविल अस्पताल की स्थिति है। जिला की सीएचसी-पीएचसी व समालखा स्थित सब डिविजनल अस्पताल के आंकड़ों को जोड़ें तो बुखार के 1000-1200 मरीज पहुंचते हैं।

निजी अस्पतालों में तो डेंगू-वायरल-टाइफाइड के मरीजों से बेड भरे हुए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुनील संडूजा ने कहा कि बुखार का सीजन है, डेंगू फैलाने वाला मच्छर न काटे, बचाव बहुत जरूरी है। वायरल-टाइफाइड में भी कम होती हैं प्लेटलेट्स

सामान्य व्यक्ति के प्रति माइक्रोलीटर रक्त में डेढ़ से ढाई लाख के बीच प्लेटलेट्स होती हैं। वायरल-टायफाइड में भी प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं। डेंगू बुखार से ग्रस्त मरीज की प्लेटलेट्स लेवल एक लाख से कम हो जाता है। गंभीर रोगियों में प्लेटलेट्स 20 हजार या इससे कम हो जाती हैं। ऐसे में मरीज को प्लेटलेट्स चढ़वा लेनी चाहिए। निजी अस्पतालों-लैब को भेजी ई-मेल

डा. संडूजा के मुताबिक डेंगू कंफर्म केस उसे माना जाता है, जिसने एनएस-1 टेस्ट कराया हो, रिपोर्ट पाजिटिव हो। सरकार ने निजी अस्पतालों और लैब के लिए इस टेस्ट के रेट 600 रुपये निर्धारित किए हैं। रेट की जानकारी नोटिस बोर्ड पर चस्पा करनी होगी। अधिक रेट लेने पर लैब संचालक के विरुद्ध कर्रवाई होगी। इस बाबत सभी को ई-मेल भेजकर सूचना दी गई है। सरकारी अस्पताल में यह जांच निश्शुल्क है। फ्लू कार्नर में रोजाना 40 मरीज

रेडियोलाजी ब्लाक में कोरोना सैंपलिग सेंटर के पास ही फ्लू कार्नर बनाया गया है। यहां भी रोजाना 40 से अधिक बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें वायरल, खांसी-जुकाम के मरीज अधिक हैं। इस सीजन में इन स्थानों पर मिले डेंगू मरीज

दिनांक केस स्थान

18-8-2021 01 नूरवाला

23-8-2021 01 टीडीआइ

28-8-2021 01 गांव छाजपुर खुर्द

14-9-2021 04 देवी मूर्ति कालोनी, गोयला खुर्द, जाटल रोड, देशराज कालोनी

23-09-2021 03 ओल्ड हाउसिग बोर्ड कालोनी, चंदौली, भलौर

28-09-2021 04 समालखा, भानू, सुताना, धूपसिंह कालोनी

29-09-2021 02 सनौली रोड, विजय नगर

30-09-2021 02 सब्जी मंडी, सिवाह

4-10-2021 02 तहसील कैंप, समालखा

5-10-2021 03 सेक्टर-25, माडल टाउन, समालखा

6-10-2021 02 एल्डिको, सेक्टर-25

8-10-2021 01 गांव इसराना

11-10-2021 01 सिद्धार्थ नगर

12-10-2021 03 हरिनगर, कुटानी रोड, देशराज कालोनी

14-10-2021 06 जाटल रोड, न्यू हाउसिग बोर्ड, समालखा में तीन केस, पानीपत

15-10-2021 01 गांव जलालपुर

16-10-2021 03 सुभाष नगर, कुटानी रोड, सेक्टर-18

18-10-2021 09 अंसल में दो, दीवान नगर, पानीपत, नांगल खेड़ी दो, विकास नगर, सिवाह

19-10-2021 15 भोड़वाल, गवालडा, बुआना, कुराना, सुताना, बांध, समालखा, धूपसिंह नगर, असंध रोड

सिंह नगर, असंध रोड, मांडी, संजय कालोनी, समालखा, पानीपत, चांदनी बाग।

chat bot
आपका साथी