Dengue Alert: जींद में डेंगू का कहर जारी, दस साल की बच्ची भी पीड़ित, 29 नए केस मिले

मंगलवार को जींद में डेंगू के 29 नए केस मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू को रोकने के लिए हाई रिस्क एरिया में टीमें घर-घर जाकर लार्वा की जांच कर रही हैं। लोगों को भी डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:17 PM (IST)
Dengue Alert: जींद में डेंगू का कहर जारी, दस साल की बच्ची भी पीड़ित, 29 नए केस मिले
जींद में मिले डेंगू के 29 नए केस।

जींद, जागरण संवाददाता। जिले में खतरनाक हुआ डेंगू का डंक अब रंग दिखाने लगा है। स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को मिली रिपोर्ट में डेंगू के 29 नए मरीज सामने आए। अब जिले में डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा 197 पर पहुंच गया है। छह साल बाद इतने ज्यादा केस सामने आए हैं।

खास बात यह है कि शहर के पाश इलाके अर्बन एस्टेट, डिफेंस कालोनी, स्कीम नंबर 19 सहित 15 से ज्यादा कालोनियों में डेंगू के पीड़ित मिले हैं। यानि हर कालोनी में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। इन डेंगू पीड़ितों में हर उम्र के लोग शामिल हैं। आशरी गेट की दस वर्षीय बच्ची सहित पोंकरी खेड़ी के 70 वर्षीय बुजुर्ग सहित 20 साल से कम उम्र के 7 डेंगू पीड़ित मिले हैं। डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी बुखार पीड़ितों की सैंपलिंग को बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू को रोकने के लिए हाई रिस्क एरिया में टीमें घर-घर जाकर लार्वा की जांच कर रही हैं।

लोगों को भी डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में डेंगू की यही रही रफ्तार तो सभी रिकार्ड टूट सकते हैं। ऐसे में स्वच्छता के साथ-साथ डेंगू से बचाव को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा। स्वास्थ्य विभाग को मिल रही रिपोर्ट में पाश इलाकों में भी डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ अब पाश व शहर के बाहरी व स्लम क्षेत्र में विशेष फोगिंग अभियान चलाया जा रहा है। खासतौर पर शहरी इलाके में एंटी लार्वा एक्टिविटीज की जा रही हैं, जिसके लिए 30 से अधिक टीमें काम कर रही हैं।

हर कालोनी में मिल रहे मरीज

मंगलवार को डेंगू के जो आंकड़े सामने आए, उनमें डेंगू के 29 केस नए मिले हैं, उनमें शिव कालोनी निवासी 23 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय महिला, राम नगर निवासी 32 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय बच्ची, 16 वर्षीय युवक, कानूनगो मौहल्ला निवासी 37 वर्षीय महिला, आशरी गेट निवासी दस वर्षीय बच्ची, रामराये गेट निवासी 21 वर्षीय युवक, गांव रिटौली निवासी 45 वर्षीय महिला, डिफेंस कालोनी निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, गांव पोकरीखेडी निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 11 निवासी 28 वर्षीय व्यक्ति, भटनागर कालोनी निवासी 15 वर्षीय युवक, स्कीम नम्बर 19 निवासी 21 वर्षीय युवक, हकीकत नगर निवासी 19 वर्षीय युवक, गांव असरफगढ निवासी 38 वर्षीय महिला, गांव मलार निवासी 35 वर्षीय महिला, गांव हैबतपुर निवासी 25 वर्षीय युवक।

हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी 14 वर्षीय बालिका, आशरी गेट निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, राम नगर निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति, रघुबीर नगर निवासी 18 वर्षीय युवक, कृष्णा कालोनी निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, रूप नगर निवासी 28 वर्षीय युवक, कृष्णा कालोनी निवासी युवक, सैनी रामलीला ग्राउंड निवासी 30 वर्षीय महिला शामिल हैं। उधर, निजी व सरकारी अस्पतालों में भी बुखार पीडि़तों की ओपीडी बढ़ गई है। इस समय वायरल बुखार से शहर के निजी अस्पताल भरे पड़े हैं।

एंटी लारवा एक्टिविटीज टीमों से ले रहे फीडबैक

स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ते डेंगू के मरीजों को देखते हुए एंटी लारवा एक्टिविटीज की टीमों से प्रतिदिन फीडबैक ली जा रही है। इनके अलावा कालोनियों में लोगों को प्रचार सामग्री देकर जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। दिन के समय पूरे बाजू के कपड़े पहन कर ही बाहर निकलें। जिसके चलते सरकारी अस्पताल में मौजूद लैब में लगातार डेंगू की जांच चल रही है।

लोगों को डेंगू बुखार के प्रति जागरूक होने की जरूरत

नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ (मलेरिया) डा. तीर्थ बागड़ी ने बताया कि मंगलवार को मिली रिपोर्ट में 27 नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं। डेंगू को रोकने के लिए हाई रिस्क एरिया में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को रोकने के लिए उन कालोनियों में डेंगू जागरूकता अभियान शुरू किया है जहां बार-बार डेंगू केस आ रहे है। जहां भी लार्वा मिल रहा है वहां नोटिस दिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लारवा नाशक दवाई का छिड़काव कर रही हैं। इसके साथ ही लोगों को बुखार के प्रति जागरूक व मरीजों की रक्त पट्टिका भी बनाई जा रही है। जिसके बाद उस एरिया में फोगिंग करवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी