डेंगू की आशंका..विवाहिता और युवक की मौत, प्लेटलेट्स तक नहीं मिले

डेंगू वायरल टाइफाइड चिकनगुनिया बुखार कहर बरपा रहा है। प्लेटलेट्स घटने से मरीजों की जान पर बनी है। जसबीर कालोनी में 19 वर्षीय महिला व गांव वैसर में 32 वर्षीय युवक डेंगू आशंकित की सोमवार को मौत हुई है। स्वजनों ने महिला का पोस्टमार्टम भी कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:41 PM (IST)
डेंगू की आशंका..विवाहिता और युवक की मौत, प्लेटलेट्स तक नहीं मिले
डेंगू की आशंका..विवाहिता और युवक की मौत, प्लेटलेट्स तक नहीं मिले

जागरण संवाददाता, पानीपत : डेंगू, वायरल, टाइफाइड, चिकनगुनिया बुखार कहर बरपा रहा है। प्लेटलेट्स घटने से मरीजों की जान पर बनी है। जसबीर कालोनी में 19 वर्षीय महिला व गांव वैसर में 32 वर्षीय युवक डेंगू आशंकित की सोमवार को मौत हुई है। स्वजनों ने महिला का पोस्टमार्टम भी कराया है। उधर, डेंगू पाजिटिव 13 नए केस भी मिले हैं। इनमें तीन समालखा, एक पानीपत, बाकी गांवों में हैं।

गांव वैसर निवासी साहब सिंह ने बताया कि 32 वर्षीय इकलौते पुत्र अमित को चार-पांच दिन से बुखार था। पहले गोहाना रोड स्थित मलिक अस्पताल लेकर गए। जांच से पता चला कि डेंगू है, प्लेटलेट्स घटकर 19 हजार रह गईं। चिकित्सक ने प्लेटलेट्स नहीं होने की बात कहकर मरीज को खानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहां शनिवार और रविवार भर्ती रहा, प्लेटलेट्स नहीं चढ़ाई गई। हालत बिगड़ने पर दूसरे अस्पताल ले जाने को कह दिया। वहां से प्रेम अस्पताल लेकर पहुंचे तो बेड नहीं मिला। महाराजा अग्रसेन अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतक की पत्नी और एक बेटा, एक बेटी है। मृतक के स्वजनों ने इलाज का रिकार्ड स्वास्थ्य विभाग को सोंप दिया है। 19 वर्षीया महिला की मौत

उप्र. के लालगंज, जिला प्रतापगढ़ निवासी सुमित कई वर्ष से जसबीर कालोनी में किराये के घर में रह रहा था। एक वर्ष पूर्व उसका विवाह गांव शिमला मौलाना निवासी अनिता (मूल निवासी उप्र. इलाहाबाद) से हुआ था। अनिता को शुक्रवार से बुखार था। उसे बरसत रोड स्थित सिद्धार्थ अस्पताल, इसके बाद आधार हास्पिटल में ले जाया गया। वहां जांच के बाद डेंगू बुखार बताया। चिकित्सकों ने उसे करनाल स्थित कल्पना चावला के लिए रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय घरौंडा के पास उसने दम तोड़ दिया। सुमित के भाई ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष को सूचना दी, वे देखने नहीं आए। भविष्य में कोई आरोप न लगे, एहतियात के तौर पर पोस्टमार्टम कराया है। पहले भी हो चुकी तीन आशंकितों की मौत

डेंगू आशंकित पहली मौत नूरवाला की ज्योति कालोनी निवासी युवक की 12 सितंबर को हुई थी। दूसरी मौत उसी के भाई की 19 सितंबर को हुई। तीसरी मौत 15 अक्टूबर को समालखा निवासी महिला की हुई। हालांकि, सभी का इलाज निजी अस्पतालों में हुआ, कार्ड टेस्ट में पाजिटिव मिले, किसी का भी एनएस-1 या एलाइजा टेस्ट नहीं हुआ था। सोमवार को डेंगू के 13 केसों की पुष्टि

जिला मलेरिया विभाग के हेल्थ सुपरवाइजर जसमेर सिंह ने बताया कि 13 नए केसों की पुष्टि हुई है। इनमें से चार केसों की सूचना खानपुर मेडिकल कालेज से मिली है। तीन केस समालखा व एक पानीपत में मिला है, बाकी गांवों में हैं। घटते-बढ़ते रहे डेंगू केस

2016- 12

2017-469

2018-133

2019- 04

2020-272

2021- 78 (25 अक्टूबर तक) मच्छरों से बचाव बहुत जरूरी

-शरीर को ढ़कने वाले कपड़े पहनें।

-खिड़कियों और दरवाजों पर महीन जाली लगवाएं।

-घर-आफिस के आसपास पानी जमा न होने दें।

-कूलर और गमलों का पानी रोजाना बदलें।

-मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।

-पानी की टंकी, बाल्टी को ढककर रखें। इस सीजन में इन स्थानों पर मिले डेंगू मरीज

दिनांक केस स्थान

18-8-2021 01 नूरवाला

23-8-2021 01 टीडीआइ

28-8-2021 01 गांव छाजपुर खुर्द

14-9-2021 04 देवी मूर्ति कालोनी, गोयला खुर्द, जाटल रोड, देशराज कालोनी

23-09-2021 03 ओल्ड हाउसिग बोर्ड कालोनी, चंदौली, भलौर

28-09-2021 04 समालखा, भानू, सुताना, धूपसिंह कालोनी

29-09-2021 02 सनौली रोड, विजय नगर

30-09-2021 02 सब्जी मंडी, सिवाह

4-10-2021 02 तहसील कैंप, समालखा

5-10-2021 03 सेक्टर-25, माडल टाउन, समालखा

6-10-2021 02 एल्डिको, सेक्टर-25

8-10-2021 01 गांव इसराना

11-10-2021 01 सिद्धार्थ नगर

12-10-2021 03 हरिनगर, कुटानी रोड, देशराज कालोनी

14-10-2021 06 जाटल रोड, न्यू हाउसिग बोर्ड, समालखा में तीन केस, पानीपत

15-10-2021 01 गांव जलालपुर

16-10-2021 03 सुभाष नगर, कुटानी रोड, सेक्टर-18

18-10-2021 09 अंसल में दो, दीवान नगर, पानीपत, नांगल खेड़ी दो, विकास नगर, सिवाह

19-10-2021 15 भोड़वाल, गवालडा, बुआना, कुराना, सुताना, बांध, समालखा, धूपसिंह नगर, असंध रोड, सिंह नगर, असंध रोड, मांडी, संजय कालोनी, समालखा, पानीपत, चांदनी बाग

25-10-2021 13 तीन केस समालखा सहित बतरा कालोनी, विकास नगर, पानीपत, बिहोली, राजाखेड़ी, आट्टा, बांध, मछरौली, अदियाना और बिलासपुर डेंगू से मौत नहीं कह सकते

जिला मलेरिया अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुनील संडूजा ने सरकार की गाइडलाइन का हवाला देकर बताया कि एनएस-1 और एलाइजा टेस्ट में पाजिटिव केस को ही कंफर्म माना जाता है। कार्ड टेस्ट में डेंगू एक्टिव मान्य नहीं है। इसलिए दोनों केसों को डेंगू से मौत नहीं कह सकते, जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी