Dengue Alert: अंबाला में डेंगू का आंकड़ा 50 के पार, एक दिन में मिले 4 नये मामले

Dengue Alert अंबाला में एक दिन में डेंगू के 4 मरीज मिलने पर आंकड़ा 53 तक पहुंच गया है। वहीं गांव से लेकर शहर में करीब 32 हजार बुखार के मरीजों की स्लाइड बनाने का काम किया जा चुका है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 10:00 AM (IST)
Dengue Alert: अंबाला में डेंगू का आंकड़ा 50 के पार, एक दिन में  मिले 4 नये मामले
अंबाला में मिले डेंगू के 4 नए केस।

अंबाला शहर, जागरण संवाददाता। अंबाला में डेंगू के मरीजों का ग्राफ 53 तक पहुंच गया है। इसमें एक दिन में डेंगू के 4 मरीज मिले हैं। हालांकि मलेरिया का एक भी पाजिटिव मरीज नहीं मिला है। वहीं लापरवाही बरतने और डेंगू का लार्वा मिलने पर करीब छह हजार लोगों को नोटिस भी जारी किए हैं। 

डेंगू के मरीजों का ग्राफ बढ़ा

मालूम हो कि अंबाला में डेंगू के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अंबाला में एक दिन में डेंगू के 4 मरीज मिलने पर आंकड़ा 53 तक पहुंच गया है। वहीं गांव से लेकर शहर में करीब 32 हजार बुखार के मरीजों की स्लाइड बनाने का काम किया जा चुका है, लेकिन अभी तक मलेरिया का भी पाजिटिव मरीज नहीं मिला है। वहीं घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की जांच का काम भी जारी है। वहीं प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू के मच्छरों के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम जारी है। वहीं जिले में डेंगू के मरीजों ने वर्ष 2020 का आंकडा भी पार कर दिया है, जबकि वर्ष 2021 में अभी तक 53 डेेंगू के पाजिटिव मिले हैं। 

इस संबंध में जिला महामारी नियंत्रक अधिकारी डा. सुनील हरि ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 53 तक पहुंच गई है। 

जिले में डेंगू के मरीजों का गिर रहा ग्राफ

वर्ष ---------------डेंगू पाजिटिव

2016-------------580

2017 ------------325

2018 ------------110

2019-------------124

2020-------------42

2021-------------53

हरियाणा में डेंगू का खतरा बढ़ा

हरियाणा में जब से बरसात शुरू हुई है। डेंगू ने अपना डंक मारना शुरू कर दिया है। कोरोना से लोग अभी थोड़ा संभले थे। वहीं अब डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। हरियाणा के  कैथल, जींद, अंबाला समेत कई जिलों से रोजाना डेंगू के मामले सामने आ रहे है। ताजा आंकड़ों की बात करें तो जींद में जहां मंगलवार को एक दिन में 6 मामले सामने आए हैं। तो वहीं अंबाला में भी डेंगू के 4 नए मामले सामने आए हैं। 

chat bot
आपका साथी