अंडरपास नहीं बनने, रास्ता बंद करने पर प्रदर्शन

ड्रेन नंबर-2 के पास से गुजर रहे निर्माणाधीन हाईवे पर जलालपुर प्रथम रोड पर अंडरपास नहीं बनाए जाने से आक्रोशित दो गांवों के ग्रामीणों ने एनएचएआइ और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि अगर उनके गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर अंडरपास नहीं बनाया गया तो हाईवे का निर्माण नहीं होने देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:25 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:25 AM (IST)
अंडरपास नहीं बनने, रास्ता बंद करने पर प्रदर्शन
अंडरपास नहीं बनने, रास्ता बंद करने पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सनौली : ड्रेन नंबर-2 के पास से गुजर रहे निर्माणाधीन हाईवे पर जलालपुर प्रथम रोड पर अंडरपास नहीं बनाए जाने से आक्रोशित दो गांवों के ग्रामीणों ने एनएचएआइ और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि अगर उनके गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर अंडरपास नहीं बनाया गया तो हाईवे का निर्माण नहीं होने देंगे। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।

जलालपुर प्रथम व नन्हेड़ा गांव के ग्रामीण जिला बार एसोसिएशन के सचिव अधिवक्ता सुनील शर्मा, अधिवक्ता सोमदत कौशिक, सतनारायण, बिल्लू, रामनारायण प्रजापत, सचिन जैन, नरेश, सुरेंद्र रावल ने बताया कि पानीपत-हरिद्वार रोड से छाजपुर खुर्द गांव की ड्रेन के पुल के पास से जलालपुर प्रथम गांव में सड़क जाती है। जलालपुर प्रथम, नन्हेड़ा और अधमी तीन गांवों को जोड़ने का काम करती है।

तीनों गांवों के ग्रामीण पानीपत व अन्य जगहों पर आसानी से आ जा सकते हैं। लंबा चक्कर बचने के कारण समय व पैसे दोनों की बचत होती है। सिवाह से बिजनौर तक बनाए जा रहे हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी ड्रेन से जलालपुर प्रथम की और जाने वाले पक्के रास्ते के ऊपर अंडरपास बनाने की बजाय उसे बंद कर रही है। एनएचएएआइ के अधिकारियों की सांठ गांठ से ग्रामीणों के साथ धोखा हो रहा है। रास्ता बंद होने से तीन गांवों के ग्रामीणों को शहर आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कम्पनी के अधिकारियों से बात भी कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। कंपनी के मैनेजर गौरव जैन का कहना है कि इस बारे में एनएचएआइ के अधिकारियों से बात करें।

chat bot
आपका साथी