समाजसेवी के खाते से निकाले 25 हजार

साइबर क्राइम की बढ़ती वारदात से बैंक खाता धारकों में दहशत है। 17 अप्रैल को ठगों ने जौरासी खालसा के समाजसेवी जोगिद्र सिंह उर्फ जोगा के बैंक खाते से तीन बार में 25 हजार रुपये निकाल लिए। 18 अप्रैल की रात 838 बजे मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उसे वारदात का पता चला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 01:35 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 01:35 AM (IST)
समाजसेवी के खाते से निकाले 25 हजार
समाजसेवी के खाते से निकाले 25 हजार

जागरण संवाददाता, समालखा : साइबर क्राइम की बढ़ती वारदात से बैंक खाता धारकों में दहशत है। 17 अप्रैल को ठगों ने जौरासी खालसा के समाजसेवी जोगिद्र सिंह उर्फ जोगा के बैंक खाते से तीन बार में 25 हजार रुपये निकाल लिए। 18 अप्रैल की रात 8:38 बजे मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उसे वारदात का पता चला। उसने बैंक में फोन कर मामले की सूचना दी। जोगा ने बताया कि उसका मच्छरौली के इंडसलैंड बैंक में खाता है। डेबिट कार्ड उसके पास है। उसने किसी को ओटीपी भी नहीं बताया। फिर भी उसके खाते से पैसे निकल गए हैं। उसने कहा कि बैंक के अनुसार उसके खाते से सोनीपत से 10-10 और 5 हजार रुपये तीन बार में निकाले गए हैं। उसने उक्त पैसे जिला परिषद चुनाव लड़ने के लिए रखा था। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व भी ठगों ने शहरमालपुर के प्रवेश के बैंक खाते से ठग ने 27 हजार रुपये निकाल लिए थे। मैसेज आने के बाद उसे पता चला था।

chat bot
आपका साथी