डीसी न किया जिला अस्पताल का दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया फीडबैक

डीसी सुजान सिंह ने मंगलवार को जिला नागरिक अस्पताल का दौरा किया कर डॉक्टर्स से स्वास्थ्य सेवाओं की फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी सुजान सिंह ने अपील करते हुए कहा जिला की आइएमए भी आगे आकर प्रशासन का सहयोग करें।

By Edited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:51 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:51 AM (IST)
डीसी न किया जिला अस्पताल का दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया फीडबैक
डीसी सुजान सिंह ने सिविल अस्‍पताल का दौरा किया।

जागरण संवाददाता, कैथल : डीसी सुजान ¨सह ने मंगलवार को जिला नागरिक अस्पताल का दौरा किया कर डॉक्टर्स से स्वास्थ्य सेवाओं की फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी शिफ्ट वाइज ड्यूटी करते हुए अपना भी ध्यान रखें तथा मरीजों से भी संवाद करते रहें। अस्पताल में दाखिल मरीज व उनके रिश्तेदारों के बीच वीडियो कॉल से संवाद करवाने की व्यवस्था करवाएं, ताकि परिजनों को उनके हालचाल की जानकारी मिलती रहे। डीसी सुजान ¨सह ने कहा कि इस महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को सेवा करने का मौका मिला है, इस पर गर्व करते हुए कार्य करें। जिला की आइएमए भी आगे आकर प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है। तीनों अस्पतालों में नियुक्त किए गए अधिकारी मांग के अनुरूप सुबह सिलेंडर पहुंचा दें और जो खाली है, उन्हें तुरंत भरवाने की प्रक्रिया पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जिला सिविल अस्पताल में दाखिल मरीज के बेड पर सीट में ब्यौरा समय-समय पर भरते रहे कि कितनी बार चैक किया है और उसकी स्थिति क्या है। इसके साथ-साथ उनसे बातचीत भी करते रहें, ताकि मनोबल बढ़ा रहे। उन्होंने कहा कि जिला में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है, जितने लोगों को वैक्सीनेशन लगी और लगने का शेड्यूल है, उसका पूरा ब्यौरा समय से देना सुनिश्चित करें। इस मौके पर सीएमओ डा. ओमप्रकाश, डा. राजेश गोयल, डा. रेनू चावला, कार्यकारी अभियंता बनारसी दास, ईओ बलबीर रोहिला, डा. प्रदीप नागर, डा. संदीप जैन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी