डीसी ने अनाज मंडी का निरीक्षण किया, दिए निर्देश

जागरण संवाददाता समालखा डीसी धर्मेंद्र सिंह ने समालखा अनाज मंडी में मार्केट कमेटी खरीद एजे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:44 PM (IST)
डीसी ने अनाज मंडी का निरीक्षण किया, दिए निर्देश
डीसी ने अनाज मंडी का निरीक्षण किया, दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, समालखा : डीसी धर्मेंद्र सिंह ने समालखा अनाज मंडी में मार्केट कमेटी, खरीद एजेंसी और आढ़तियों के साथ बैठक की। उनसे खरीद और उठान का फीडबैक लिया। आढ़ती और किसानों से भी उनकी समस्याएं पूछीं। खरीद एजेंसी हैफेड और डीएफएससी को उठान में तेजी लाने को कहा।

डीसी ने बताया कि आवक के अनुसार 80 प्रतिशत गेहूं मंडी पहुंच चुका है। आवक के अनुपात में उठान नहीं हुआ, जिससे मंडी में गेहूं के ढेर लगे हैं। ठेकेदार को उठान में तेजी लाने को कहा गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आढ़तियों को बारिश से गेहूं की सुरक्षा के लिए तिरपाल की व्यवस्था रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लिफ्टिग पॉलिसी से कुछ परेशानी हुई है। रजिस्ट्रेशन के बावजूद गिरदावरी मिस मैच से कुछ किसानों के पास मैसेज नहीं आए हैं। इस समस्या को दूर किया जा रहा है। उन्होंने गेहूं की गुणवत्ता और नमी को भी चेक किया।

30 प्रतिशत गेहूं पड़ोसी जिले से आने का अनुमान

अनाज मंडी में पिछले साल की अपेक्षा 20 से 30 प्रतिशत गेहूं अधिक आने की संभावना है। इस बार गन्नौर व सोनीपत से भी किसान मंडी पहुंच रहे हैं। गेहूं की पैदावार भी पिछले साल से अधिक रकबे में है। मालूम हो कि पिछले साल मंडी में सात लाख, 30 हजार क्विंटल की आवक हुई थी, जिससे मार्केट कमेटी को 2.98 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ था।

अटल कैंटीन का किया मुआयना

उपायुक्त ने मंडी परिसर स्थित अटल किसान मजदूर कैंटीन का निरीक्षण किया। कैंटीन चला रही एसएचजी के मुकेश से पूछताछ की। मजदूरों से खाने के गुणवत्ता के बारे में पूछा। मुकेश ने बताया कि करीब 350 लोगों का प्रतिदिन खाना बनता है, जिसकी खपत होती है।

6,02,834 क्विंटल गेहूं में से 33 फीसद का उठान

मार्केट कमेटी के अनुसार मंडी में शुक्रवार तक 6,02,834 क्विंटल गेहूं आया है, जिनमें 1,99,049 क्विंटल का उठान हुआ, जो कुल आवक का 33 प्रतिशत है। 4,03,785 क्विंटल गेहूं मंडी में उठान के इंतजार में है। इसके अतिरिक्त भी 20 से 25 प्रतिशत गेहूं की खरीद मैसेज व अन्य कारणों से नहीं हो सकी है। डीएफएससी ने 2.74 लाख की खरीद में 96 हजार, हैफेड ने 3.09 लाख की खरीद में 95,899 तो वेयर हाउस ने 19,597 में 7150 क्विंटल की लिफ्टिग की है।

chat bot
आपका साथी