डीसी दरबार पहुंचा डीएवी स्कूल हुडा का डेवलपमेंट चार्ज विवाद

सेक्टर 11-12 स्थित डीएवी स्कूल हुडा का डेवलपमेंट चार्ज विवाद डीसी दरबार तक जा पहुंचा है। शुक्रवार को अभिभावकों ने लघु सचिवालय पहुंच डीसी कार्यालय में शिकायत देकर मामले में हस्तक्षेप के साथ कार्रवाई की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 02:39 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 02:39 AM (IST)
डीसी दरबार पहुंचा डीएवी स्कूल हुडा का डेवलपमेंट चार्ज विवाद
डीसी दरबार पहुंचा डीएवी स्कूल हुडा का डेवलपमेंट चार्ज विवाद

जागरण संवाददाता, पानीपत : सेक्टर 11-12 स्थित डीएवी स्कूल हुडा का डेवलपमेंट चार्ज विवाद डीसी दरबार तक जा पहुंचा है। शुक्रवार को अभिभावकों ने लघु सचिवालय पहुंच डीसी कार्यालय में शिकायत देकर मामले में हस्तक्षेप के साथ कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि उनसे जबरदस्ती डेवलपमेंट चार्ज मांगा जा रहा है, जबकि बच्चे स्कूल गए ही नहीं।

लघु सचिवालय पहुंचे अभिभावक हरबीर वत्स, संदीप ने बताया कि उनके बच्चे डीएवी स्कूल हुडा में पढ़ते है। कोविड -19 के चलते प्रबंधन की तरफ से उन्हें बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर केवल फीस भरने के लिए कहा गया था। मार्च से वह अलग अलग समय में फीस भरते आए हैं। लेकिन अब उनसे डवलपमेंट चार्ज भी मांगे जा रहे हैं। देने से मना करने पर बच्चों को परीक्षा में न बैठाने की धमकी दी जा रही हैं। अभिभावकों का कहना है कि कोविड के चलते पहले ही उन्हें घर तक चलाना दुभर हो रहा था। उस समय भी उन्होंने फीस दी। बच्चें स्कूल गए नहीं, फिर भी उनसे डवलपमेंट चार्ज मांगा जा रहा है। जोकि एकदम गलत है। उन्होंने डीसी को शिकायत देकर हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि उनके बच्चे ठीक से पढ़ सके।

आरटीआइ लगी तो फाइल ही गुम हो गई

जिले के एक आरटीआइ कार्यकर्ता ने पिछले दिनों हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में आरटीआइ लगाकर सेक्टर 11-12 हुडा स्थित डीएवी स्कूल के प्लाट व अन्य चार्ज से संबंधित जानकारी मांगी थी। हशविप्रा कार्यालय से स्कूल के प्लाट आदि से संबंधित फाइल ही गुम हो गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के इस्टेट ऑफिसर ने सेक्टर 6 थाना प्रभारी को फाइल गुम होने मामले में केस दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। उनका कहना है कि स्कूल से संबंधित फाइल को कार्यालय में ढूंढा गया, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद भी फाइल नहीं मिली। इसलिए उक्त मामले में केस दर्ज किया जाए।

chat bot
आपका साथी