स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रेस

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं-बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुस्लिम बहुल क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुपरवाइजर सरोज बाला ने किशोरियों-महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर सहित अन्य संक्रमण से बचाव के लिए मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी नेपकिन इस्तेमाल की सीख दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 11:30 PM (IST)
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रेस
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रेस

पानीपत (विज्ञप्ति) : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं-बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुस्लिम बहुल क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुपरवाइजर सरोज बाला ने किशोरियों-महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर सहित अन्य संक्रमण से बचाव के लिए मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी नेपकिन इस्तेमाल की सीख दी। बच्चों की साइकिल रेस कराई गई। उनकी लंबाई और वजन भी किया गया। मुहल्ला वासियों को कोविड-19, डेंगू-मलेरिया, वायरल से बचाव की जानकारी दी। इस मौके पर प्रभा, सुमित्रा, फरीदा, रेनू, हेल्पर मूर्ति, अंजना मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी