Cyber fraud: साइबर ठगों का कारनामा, दो बार किस्‍त कटने पर कस्‍टमर केयर को किया फोन, पूरा खाता हुआ खाली

Cyber fraud हरियाणा के कुरुक्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। दो बार कटी किस्त के 10 हजार रुपये वापस लेने के लिए कस्टमर केयर को फोन किया। फोन पर ठग ने बातों में उलझाकर 163103 रुपये ठग लिए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:53 PM (IST)
Cyber fraud: साइबर ठगों का कारनामा, दो बार किस्‍त कटने पर कस्‍टमर केयर को किया फोन, पूरा खाता हुआ खाली
कुरुक्षेत्र में साइबर ठगों ने ठगी की।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। पुलिस थाना कृष्णा गेट के अंतर्गत एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने 1,63,103 रुपये ठग लिए हैं। व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड की 10233 रुपये की किस्त दो बार काटे जाने पर एक किस्त वापस लेने के लिए बैंक की कस्टमर केयर पर फोन लगाया था। इसके बाद चालबाज ठग ने बातों में उलझा कर दूसरे बैंक के अकाउंट से 1,63,103 रुपये उड़ा लिए। ठगी का आभास होने पर पीड़ित ने कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस थाना कृष्णा गेट ने शिकायत मिलने पर अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कल्याण नगर निवासी राम नरेश ने पुलिस अधीक्षक को सौंपी अपनी शिकायत में बताया कि दो सितंबर को उसकी एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड की 10233 रुपये किस्त कटनी थी। वह किस्त समय पर कट गई। इसके अगले ही दिन दोबारा उसके खाते से 10233 रुपये किस्त के काट लिए गए। उसने दो बार काटी गई किस्त में से एक किस्त के 10233 रुपये वापस मंगवाने के लिए गूगल पर सर्च कर एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर पर फोन किया। कस्टमर केयर पर फोन कर उसने अपनी समस्या बताई। इसके बाद सामने वाले व्यक्ति ने उसकी बाद किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर करवाई। सामने लाइन पर बोल रहे व्यक्ति उससे एक्सिस बैंक की नेटबैंकिंग के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसे पासवर्ड याद नहीं। इसके बाद सामने वाले व्यक्ति ने पूछा की अगर किसी दूसरे बैंंक में नेट बैंकिंग करते हों तो उसका ही नंबर बता दे। यह किस्त उसी बैंक अकाउंट में वापस जा सकती है, जिसकी आप नेट बैंकिग यूज करते हों।

सामने वाले व्यक्ति ने उसे बातों में उलझाकर एचडीएफसी बैंक का सेल्फ अकाउंट खुलवा दिया और मोबाइल काल को होल्ड पर रखने के लिए कहा। इसके बाद तुरंत उसके खाते से 25 हजार रुपये कट गए, जब उसने बताया कि उसके खाते से 25 हजार रुपये कट गए हैं तो ठग बोला की थोड़ी देर में रुपये वापस आ जाएंगे। जब उसने थोड़ी देर बाद फोन काट दिया तो उसके खाते से 1,63,103 रुपये काटे जाने का मैसेज आया। शिकायत मिलने पर कृष्णा गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी