त्योहरों पर एकत्र न हो भीड़, जागरूकता के लिए शहर में लगे होर्डिंग

कोरोना की तीसरी लहर को रोकना आपके हाथ में है...त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ में जाने से बचें सतर्क-स्वस्थ रहें। ऐसा संदेश देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहर में होर्डिंग-पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 09:00 PM (IST)
त्योहरों पर एकत्र न हो भीड़, जागरूकता के लिए शहर में लगे होर्डिंग
त्योहरों पर एकत्र न हो भीड़, जागरूकता के लिए शहर में लगे होर्डिंग

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना की तीसरी लहर को रोकना आपके हाथ में है...त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ में जाने से बचें, सतर्क-स्वस्थ रहें। ऐसा संदेश देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहर में होर्डिंग-पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। कोरोना वायरस क्या है, प्रमुख लक्षण क्या हैं, कैसे फैलता है सहित बचाव की जानकारी भी दी जा रही है।

महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा के आदेश पर यह कवायद की जा रही है। स्वाब सैंपलिग के नोडल अधिकारी डा. ललित वर्मा ने बताया कि गणेश चतुर्थी (एक सितंबर) और दुर्गा पूजा आयोजनों के दौरान बाजारों में भीड़ उमड़नी तय है। अक्टूबर में सात तारीख से नवरात्र शुरू होंगे। अष्टमी-नवमी के बाद 15 अक्टूबर का दशहरा है। 24 की करवा चौथ तो 28 सितंबर की अहोई है। सीधा अर्थ, दीपावली-भैयादूज तक त्योहारों की लंबी श्रंखला है। ऐसे में कोरोना वायरस का सुपर स्प्रेडर होने का डर है। भारतीय परिषद चिकित्सा अनुसंधान(आइसीएमआर) भी इस बाबत चिता जता चुका है।

डा. वर्मा के मुताबिक बाजारों के प्रधानों की मदद से दुकानदारों को भी जागरूक किया जाएगा कि मास्क पहनें, ग्राहक को भी मास्क पहनने को कहें। प्रतिष्ठान के अंदर-बाहर दो गज की शारीरिक दूरी का पालन कराएं। स्वास्थ्य विभाग करेगा यह कवायद

-विभाग की टीमें जोखिम का मूल्यांकन कर, रिपोर्ट करेंगी।

-प्रत्येक दिन 1500 लोगों के स्वाब सैंपल लेने होंगे।

-आशंकित मरीज के संपर्क वालों को ट्रैस किया जाएगा।

-धार्मिक स्थलों से कोरोना से बचाव के संदेश प्रसारित होंगे।

-हेल्पलाइन और अधिकारियों के मोबाइल नंबर होंगे सार्वजनिक। स्वास्थ्य विभाग की सलाह

-भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

-सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखें।

-मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें।

-सार्वजनिक स्थानों पर हाथों को सैनिटसाइज करते रहें।

-बच्चों-बुजुर्गों को भीड़ वाले स्थानों पर न ले जाएं।

-गर्भवती महिलाएं भी भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

-बुखार-खांसी होने पर कोरोना जांच अवश्य कराएं।

-कोरोना के लक्षण दिखें तो खुद को होम आइसोलेट करें।

chat bot
आपका साथी