सीसीआइ पर संकट, अब वन स्टाप सेंटर बेटियों का सहारा

सिद्धार्थ नगर स्थित बाल देखरेख केंद्र (सीसीआइ) में अकेली रखी कोरोना संक्रमित (अब स्वस्थ) मानसिक दिव्यांग बच्ची मामले में सीसीआइ पर संकट तय है। बच्चियों को आश्रय देने के लिए अब बाल कल्याण समिति के पास वन स्टाप सेंटर ही विकल्प है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 05:16 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 05:16 AM (IST)
सीसीआइ पर संकट, अब वन स्टाप सेंटर बेटियों का सहारा
सीसीआइ पर संकट, अब वन स्टाप सेंटर बेटियों का सहारा

जागरण संवाददाता, पानीपत : सिद्धार्थ नगर स्थित बाल देखरेख केंद्र (सीसीआइ) में अकेली रखी कोरोना संक्रमित (अब स्वस्थ) मानसिक दिव्यांग बच्ची मामले में सीसीआइ पर संकट तय है। बच्चियों को आश्रय देने के लिए अब बाल कल्याण समिति के पास वन स्टाप सेंटर ही विकल्प है।

बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन पदमा रानी ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग बच्ची को अकेला छोड़ने की घटना पर कड़ा संज्ञान लिया है। 25 नवंबर को आयोग ने इस मामले की जांच डीसी-एसपी को सौंपकर, रिपोर्ट मांगी है। ऐसे हालात में किसी बच्ची-किशोरी को अब हरि महिला विकास समिति द्वारा संचालित सीसीआइ में नहीं भेजा जा सकता।

पुलिस द्वारा बरामद की गई दो किशोरियों को भी वन स्टाप सेंटर भेजा गया है। बता दें कि कोरोना को हरा चुकी बच्ची को सीडब्ल्यूसी ने सिरसा स्पेशल होम में भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी