जींद में बदमाशों का खौफ, जुलाना में आढ़ती से मांगी 10 लाख की रंगदारी

कैथल के बाद अब जींद में भी रंगदारी का मामला सामने आया है। जुलाना के आढ़ती के पास फोन आया। उससे 10 लाख की रंगदारी मांगी गई। बदमाश ने वाट्सएप कॉल करके रंगदारी मांगी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:25 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 04:25 PM (IST)
जींद में बदमाशों का खौफ, जुलाना में आढ़ती से मांगी 10 लाख की रंगदारी
जींद के जुलाना में रंगदारी का मामला।

जींद, जेएनएन। जींद में रंगदारी का मामला सामने आया है। शातिर बदमाश ने वाट्सएप कॉल करके जुलाना के आढ़ती से 10 लाख की रंगदारी मांगी। बदमाश ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

रोहतक निवासी रामअवतार ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जुलाना अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है। बुधवार दोपहर को वह मंडी में दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसके वाट्सएप पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने शुरुआत में ही धमकी भरे लहजे में बात करनी शुरू कर दी। जब उसने उसकी पहचान पूछी तो आरोपित ने धमकी दी कि 10 लाख रुपये की व्यवस्था कर ले।

अगर दस लाख रुपये जल्द ही नहीं दिए तो उसको बुरा अंजाम भुगतना होगा। जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंडी एसोसिएशन के प्रधान राजपाल ने बताया कि घटना के बाद में आढ़तियों में रोष है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार करे।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण की अजब मिसाल, कोरोना काल में दिखाया ऐसा जज्‍बा, हर कोई कर रहा सलाम

यह भी पढ़ें: हरियाणा का एक गांव ऐसा भी, जहां हर युवा को है सेना में भर्ती का नशा
 

यह भी पढ़ें: करनाल की पटाखा फैक्‍ट्री में जोरदार धमाका, तीन की मौत, एक गंभीर रूप से झुलसा

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे हादसे से जींद और पानीपत के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, देर रात पहुंचे परिजन

यह भी पढ़ें: हरियाणा की धर्मनगरी में बनेगा देश का पहला गीता मंदिर, जानिए क्‍या होगी खासियत

यह भी पढ़ें: हरियाणा में यहां बांसुरी की धुन पर मुग्ध होती हैं गायें, रोज आठ घंटे सुनती हैं संगीत

chat bot
आपका साथी