युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करें : अमित शर्मा

जलालपुर प्रथम स्थित नव ज्योति माडल स्कूल में हिदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा की ओर से चल रहा पांच दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:29 PM (IST)
युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करें : अमित शर्मा
युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करें : अमित शर्मा

संवाद सहयोगी, सनौली : जलालपुर प्रथम स्थित नव ज्योति माडल स्कूल में हिदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा की ओर से चल रहा पांच दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अमित शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। हिदुस्तान स्काउट्स गाइड्स हरियाणा मुख्यालय आयुक्त एवं सेवानिवृत्त आइएएस शिव प्रसाद शर्मा व राज्य सचिव नवीन जयहिद अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव विनोद वत्स ने की।

सीजेएम अमित शर्मा ने कहा कि उन्हें अपने स्कूल का समय याद आ गया है। जो चीज हम इस उम्र में सीख सकते हैं, उसे किसी उम्र में नही सीखा जा सकता। हिदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स ने कोरोना काल में हर संभव प्रयास कर आमजन को जागरूक किया। सभी ट्रेनर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर युवाओं के अंदर जोश व देशभक्ति का जज्बा पैदा करें।

शिवप्रसाद शर्मा ने कहा कि हिदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स में युवाओं को अपने लक्ष्य को हासिल करने का जज्बा सिखाया जाता है। प्रशिक्षण देश के हर युवा को लेना चाहिए। इस मौके पर राज्य प्रशिक्षण आयुक्त सुदेश शर्मा, वीरेंद्र, सतेंद्र, लेखाकार ब्रह्मासिहाग, गाइड सीमा, संदीप भारद्वाज, जगबीर, नितेश, संयुक्त प्रशिक्षक आयुक्त वीरेंद्र सिंह व कृष्ण सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी