ड्रेन नंबर 2 में गिरी गाय और सांड़, गोरक्षकों और दमकलकर्मियों ने निकाले

अशोक विहार कॉलोनी स्थित श्मशान के पास बृहस्पतिवार दोपहर के समय एक गाय और एक सांड़ ड्रेन नंबर दो में गिर गए। गोरक्षकों ने काफी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 08:39 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 08:39 AM (IST)
ड्रेन नंबर 2 में गिरी गाय और सांड़, गोरक्षकों और दमकलकर्मियों ने निकाले
ड्रेन नंबर 2 में गिरी गाय और सांड़, गोरक्षकों और दमकलकर्मियों ने निकाले

जागरण संवाददाता, पानीपत : अशोक विहार कॉलोनी स्थित श्मशान के पास बृहस्पतिवार दोपहर के समय एक गाय और एक सांड़ ड्रेन नंबर दो में गिर गए। गोरक्षकों ने काफी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला। सांड़ कीचड़ में धंसने से उन्हें दमकलकर्मियों की मदद लेनी पड़ी। लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद वे सांड़ को बाहर निकालने में कामयाब हुए।

गोरक्षकों ने बताया कि ड्रेन के किनारे कई जगह ग्रिल नहीं होने के कारण पहले भी कई गोवंश यहां गिर चुके है। दिन में लोगों का आवागमन होने के कारण आज गोवंश की जान बच गई। रात के समय हादसा होता, तो कूड़े के ढेर के नीचे दबे गोवंश दम तोड़ देते।

कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रिल नहीं होने से रात के समय कोई भी वाहन अनियंत्रित होकर ड्रेन में गिर सकता है।

chat bot
आपका साथी