हरियाणा में इस फैक्‍ट्री से हो रही थी नकली शराब की डिलीवरी, तस्करों की तलाश में 4 थानों की पुलिस

हरियाणा में नकली शराब की तस्‍करी पर नकेल कसने के लिए यमुनानगर के चार थानों की पुलिस को शराब तस्‍करों की तलाश है। यमुनानगर की फैक्‍ट्री से हरियाणा के कई जिलों में नकली शराब की डिलीवरी होती थी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 09:22 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 09:22 AM (IST)
हरियाणा में इस फैक्‍ट्री से हो रही थी नकली शराब की डिलीवरी, तस्करों की तलाश में 4 थानों की पुलिस
यमुनानगर के चार थानों की पुलिस को शराब तस्‍करों की तलाश।

पानीपत/यमुनानगर, जेएनएन। जगाधरी की शांति कालोनी में पकड़ी गई नकली शराब की फैक्ट्री से प्रदेश में कई जगहों पर तस्करी हो रही थी। पुलिस ने रोहतक से 300 पेटी भी बरामद की है। शराब तस्करी के सिंडीकेट में शामिल तस्करो को पकड़ने के लिए 4 थानों की पुलिस लगी है। पंजाब, राजस्थान समेत कई जगहों पर दबिश पुलिस दे चुकी है, लेकिन अभी तक कोई हाथ नही लगा।

नकली शराब फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद से ही इस सिंडिकेट से जुड़े लोग भूमिगत हो गए हैं। पकड़े गए आरोपितों को पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं, लेकिन कोई सफलता अभी तक नहीं मिल सकी।

पुलिस ने 27 अक्टूबर तक पानीपत के सेक्टर छह निवासी विकास दहिया, रोहतक के शराब ठेकेदार रविंद्र कुमार, बलवान सिंह, फैक्ट्री से पकड़े गए अर्जुन सिंह व मनजीत को रिमांड पर लिया हुआ है। हर रोज इस आरोपितों को साथ लेकर पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं।

रोहतक से ही लाया जा रहा था केमिकल

नकली शराब बनाने में प्रयोग होने वाला केमिकल रोहतक से ही लाया जा रहा था। सीएम फ्लाइंग के छापे में जिस ढाबे से कैमिकल पकड़ा गया था। उसी ढाबे से यहां पर भी कैमिकल लाया जाना था। पुलिस की अब तक की जांच में यही सामने आया है। इसलिए ही पुलिस की टीमें रोहतक में लगातार जा रही हैं।

इस तरह से खुला था मामला

11 सितंबर को रादौर में पकड़ी नकली शराब के मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना विकास दहिया को पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद 16 अक्टूबर को पुलिस की टीमों ने जगाधरी में रेड डाली थी। यहां से भारी मात्रा में खाली बोतलें व 145 देशी शराब की पेटियां बरामद हुई थी। मौके से नौ मजदूर भी पकड़े गए। इस रेड के दौरान ही पुलिस की एक टीम ने रोहतक के महम में छापा मारकर 300 पेटियां पकड़ी। यह शराब भी इसी फैक्ट्री से सप्लाई की गई थी। मौके से शराब ठेकेदार रविंद्र व बलवान को पकड़ा गया। पुलिस जांच में सामने आया कि 22 अगस्त को यहां पर फैक्ट्री शुरू की गई थी। अभी तक कोई आगे आरोपित पुलिस के हाथ नहीं चढ़ सका।

chat bot
आपका साथी