राहत भरी खबर, रिकवरी रेट बढ़ रहा, 253 स्‍वस्‍थ हुए, 215 नए केस आए, 4 की मौत

यमुनानगर के लिए राहत भरी खबर है। संक्रमितों के मुकाबले स्‍वस्‍थ होने वालों का आंकड़ा बढ़ा है। सोमवार को जिले में 215 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 253 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 05:36 PM (IST)
राहत भरी खबर, रिकवरी रेट बढ़ रहा, 253 स्‍वस्‍थ हुए, 215 नए केस आए, 4 की मौत
यमुनानगर के लोगों के लिए राहत भरी खबर।

यमुनानगर, जेएनएन। कोरोना से सोमवार को अन्य दिनों के मुकाबले राहत मिली। सोमवार को जिले में 215 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 253 मरीज ठीक हुए हैं। अब जिले में 1608 सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीज हैं। इनमें से 1312 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है।

अब तक जिले में 15 हजार 773 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 13939 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को जिले में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। वहीं कोविड गाइडलाइन के तहत 12 शवों के अंतिम संस्कार किए गए।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिलासपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कोरोना संक्रमित तेजली निवासी 49 वर्षीय अधेड़ की मौत हुई है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी। प्रीतनगर कालोनी निवासी 68 वर्षीय वृद्ध को ईएसआई अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उन्हें शुगर व अन्य बीमारी भी थी। उनकी भी मौत हो गई।

विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर में दाखिल कराया गया था। उन्हें पैरालाइसिस था। रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। हालत में सुधार नहीं होने पर रविवार की देर रात उनकी मौत हो गई। इसके अलावा चोपड़ा गार्डन निवासी 52 वर्षीय अधेड़ कोरोना संक्रमित का पीजीआइ चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था। सोमवार को उनकी मौत हो गई। कोविड गाइडलाइन के तहत उनका संस्कार किया गया।

इनका भी कोविड नियमों से हुआ संस्कार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी 72 वर्षीय वृद्ध की निजी अस्पताल में मौत हुई। विष्णुगार्डन निवासी 67 वर्षीय कोरोना संक्रमित वृद्धा की मौत हुई। दिल्ली निवासी 32 वर्षीय महिला की निजी अस्पताल में मौत हुई। छछरौली निवासी 41 वर्षीय अधेड़ की मौत हुई। मेहलावाली निवासी 48 वर्षीय अधेड़ की मौत हुई। पटेलनगर कालोनी निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, वर्कशॉप निवासी 45 वर्षीय महिला और जम्मू कालोनी निवासी 72 वर्षीय वृद्धा की मौत हुई। इन सभी का कोविड गाइडलाइन के तहत संस्कार कराया गया। हालांकि इनकी कोरोना से मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा है।

1792 सैंपलों की रिपोर्ट लंबित

सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि अभी तक दो लाख 80 हजार 157 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से दो लाख 60 हजार 167 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 1792 सैंपलों की रिपोर्ट लंबित है।

chat bot
आपका साथी