यमुनानगर में बड़ी राहत, 286 नए कोरेाना संक्रमित मरीज मिले, 403 हुए स्‍वस्‍थ, 3 की मौत

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच सोमवार को राहत भरी खबर आई। 286 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि 403 लोग स्‍वस्‍थ भी हुए है। ये आंकड़ा राहत पहुंचाने वाला है। वहीं तीन की मौत हुई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:26 PM (IST)
यमुनानगर में बड़ी राहत, 286 नए कोरेाना संक्रमित मरीज मिले, 403 हुए स्‍वस्‍थ, 3 की मौत
यमुनानगर में 286 नए कोरेाना संक्रमित मरीज मिले।

यमुनानगर, जेएनएन। कोरोना महामारी के बढ़ते केसों के बीच सोमवार को राहत मिली। अधिकारी लॉकडाउन का असर बता रहे हैं। जिले में 286 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 403 मरीज ठीक हुए हैं। तीन संक्रमितों की मौत स्वास्थ्य विभाग मान रहा है। अब जिले में 1923 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 1499 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। अब तक जिले में 18 हजार 542 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 16 हजार 358 मरीज ठीक हुए हैं। इस समय जिले की रिकवरी दर 88.22 फीसद है। वहीं पॉजिटिविटी दर 6.37 फीसद है।

जम्मू कालोनी निवासी 48 वर्षीय महिला को सांस लेने में दिक्कत होने पर सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जांच में उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। रविवार की देर रात महिला की मौत हो गई। पेपर मिल कालोनी निवासी 59 वर्षीय अधेड को भी सिविल अस्पताल यमुनानगर में दाखिल कराया गया था। उनकी भी कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। वीणा नगर कैंप निवासी 51 वर्षीय अधेड़ को ईएसअाइ अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई।

गांव बकाना में बनाए चार कंटेनमेंट जोन

डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि जहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक है। वहां पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। रादौर के गांव बकाना में कोरोना संक्रमितों की अधिक संख्या को देखते हुए यहां पर गली नंबर एक, दो, तीन व चार को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इनमें आवागमन पूनरी तरह से बंद रहेगा। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाली दुकानें या बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे। यहां पर पुलिस की तैनाती की गई है। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। हर घर में स्क्रीनिंग कराई जा रही है। कंटेनमेंट जोन के अंदर रह रहे लोगों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति प्रशासन की ओर से कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी