Coronavirus Yamunanagar Update: यमुनानगर में कोरोना की दूसरी लहर हुई खतरनाक, आज एक की मौत, 189 संक्रमित

हरियाणा के यमुनानगर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही। बुधवार को एक की मौत हो गई जबकि 189 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण की वजह से मरने वाली महिला लेबर कॉलोनी की रहने वाली थी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:14 PM (IST)
Coronavirus Yamunanagar Update: यमुनानगर में कोरोना की दूसरी लहर हुई खतरनाक, आज एक की मौत, 189 संक्रमित
यमुनानगर में कोरोना से एक की मौत।

यमुनानगर, जेएनएन। कोरोना के केस कम नहीं हो रहे हैं। बुधवार को जिले में 189 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं 112 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर  1015 पर पहुंच गया है। इनमें से 872 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। अब तक जिले में 10 हजार 566 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से नौ हजार 367 मरीज ठीक हुए हैं।

बुधवार को लेबर कालोनी निवासी 61 वर्षीय कोरोना संक्रमित वृद्धा की मौत हो गई। उनका चंडीगढ़ के इडेन अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें कोरोना के साथ-साथ फेफड़ों के संक्रमण की भी बीमारी थी। बुधवार को उनकी मौत हो गई।

2265 लोगों की रिपोर्ट लंबित

सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि जिले के दो लाख 57 हजार 85 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से  दो लाख 42 हजार 978 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 2265 सैंपलों की रिपोर्ट लंबित है। केस बढऩे की वजह से जिले का रिकवरी रेट गिर रहा है। इस समय जिले का रिकवरी रेट 88.65 फीसद पर है। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.10 फीसद पर पहुंच चुका है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी