जोश अब बढ़ने लगा, पानीपत में वैक्‍सीन लगवाने के लिए युवा सबसे आगे

पानीपत में कोरोना के कहर के बाद वैक्‍सीन के प्रति सबसे ज्‍यादा जागरूकता युवाओं में देखने को मिल रही है। इन दिनों सबसे ज्‍यादा युवा वैक्‍सीन लगवाने को आगे आ रहे हैं। पानीपत में 5129 को टीका लगा। 18 प्लस के 4487 लाभार्थी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 03:36 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 03:36 PM (IST)
जोश अब बढ़ने लगा, पानीपत में वैक्‍सीन लगवाने के लिए युवा सबसे आगे
पानीपत में वैक्‍सीन लगवाने में युवा सबसे आगे।

पानीपत, जेएनएन। 21 जून को योग-कोरोना की बूस्टर डोज के बाद 22 जून को भी कोरोना वैक्सीनेशन अपनी स्पीड में रहा। युवाओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। मंगलवार को जिले में 39 सेशन में 5129 ने टीका लगवाया। इनमें 4487 (87.48 फीसद) लाभार्थी 18 से 44 साल आयु वर्ग के रहे।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि जिले में 9.15 लाख 440 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगना है। इनमें 18 से 44 साल आयु वर्ग के 5.39 लाख 240 लाभार्थी हैं। 45 साल या इससे अधिक आयु के 3.75 लाख 760 लाभार्थी हैं। मंगलवार को 18 से 44 साल आयु वर्ग में 4181 ने पहली और 306 लाभार्थियों ने दूसरी डोज लगवाई। 45 प्लस आयु वर्ग में 364 को पहली, 278 को दूसरी डोज लगी। अब तक 30.94 फीसद को पहली और 4.32 फीसद को दूसरी डोज लगी चुकी है। डा. पासी के मुताबिक बुधवार रूटीन टीकाकरण का दिन होता है। इसके बावजूद 10 से अधिक स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का टीका भी लगाया जाएगा।

कृपाल आश्रम में 514 को टीका

नूरवाला स्थित सावन कृपाल रूहानी मिशन ब्रांच कृपाल आश्रम में 514 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। शिविर में पहुंचे पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने बेहतर व्यवस्था को सराहा। आश्रम के नवनियुक्त प्रधान राजा सिंह ने विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर चमन गुलाटी भी मौजूद रहे।

गुरुद्वारा रामदास में भी टीकाकरण

माडल टाउन स्थित गुरुद्वारा रामदास में भी कोरोना वैक्सीनेशन हुआ। वृंदावन धाम स्थित अखंड आश्रम के महामंडलेश्वर श्याम सुंदर दास ने कहा कि महामारी से निर्णायक जंग में सभी लाभार्थियों को टीका लगवाना चाहिए। गुरुद्वारा के प्रधान गुरचरण सिंह ने सरोपा पहनाकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर नरेश रहेजा भी मौजूद रहे।

सात कोरोना संक्रमित, बाहरी जिलों में हुई दो मौत जुड़ी

कोरोना संक्रमण के बुधवार को सात नए मरीज मिले हैं, आठ रिकवर हुए हैं। बाहरी जिलों में पानीपत वासियों की हुई दो मौत को आंकड़ों में जोड़ा गया है। पाजिटिव मरीज गांव भंडारी, राजाखेड़ी, मतलौडा, सिठाना, विराट नगर, उत्तम नगर और महादेव कालोनी में मिले हैं। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि अब तक पानीपत में मिले 31 हजार 39 पाजिटिव केसों में से 30 हजार 362 रिकवर हो चुके हैं। 43 केस एक्टिव हैं और अभी तक 634 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई हैं।

chat bot
आपका साथी