Coronavirus Panipat Update : पानीपत से खत्‍म हो रहा कोरोना संक्रमण, अब सिर्फ 45 संक्रमित मरीज बचे

पानीपत से कोरोना संक्रमण खत्‍म होता जा रहा है। इससे लोगों व स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है। अब काफी कम 45 ही सक्रिय मरीज पानीपत में बचे हैं। वहीं चार नए केस मिले हैं। 25 लोगों ने कोरोना को हराया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:54 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:54 AM (IST)
Coronavirus Panipat Update : पानीपत से खत्‍म हो रहा कोरोना संक्रमण, अब सिर्फ 45 संक्रमित मरीज बचे
पानीपत में कोरोना संक्रमण केस काफी कम हुए।

पानीपत, जेेएनएन। पानीपत में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा कम होता जा रहा है। इससे लोगों व स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है। सामान्य अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए भी लोग पहले ही अपेक्षा कम आ रहे हैं। रविवार को महज 153 लोगों ने जांच कराई। कोरोना संक्रमित चार केस मिले हैं, जबकि 25 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

125 दिन में सक्रिय रोगियों की संख्या 45 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार जून में हर रोज कोरोना के औसतन हर रोज नौ रोगी मिले हैं, जबकि औसतन 40 लोगों ने कोरोना को हराया। सामान्य अस्पताल में सोमवार से दोबारा सर्जरी की सेवाएं बहाल हो जाएंगी। रविवार को 2685 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 18-44 आयु वर्ग के 1998 लोगों को पहली डोज दी गई है। 45 साल से अधिक आयु के 451 ने पहली और 148 ने दूसरी डोज लगवाई है। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि रविवार को कोरोना का टेस्ट कराने वालों का संख्या पहले की अपेक्षा बहुत कम रही है। लोग कोविड-19 के नियमों की पालना करें। बिना वजह से इधर-उधर न घूमे

321598 लोगों की हो चुकी हैं जांच

जिले में अब तक 321598 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 31027 हो चुकी है। 30350 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। अब तक कोरोना से 480 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी