Panipat Coronavirus Update: बच्चों पर भी कोरोना का कहर, पानीपत में 0 से 14 साल के 276 एक्टिव केस

पानीपत में कोरोना संक्रमण का कहर इस बार हर उम्र के लोगों पर बरपा। बच्चों पर भी कोरोना का कहर का असर पड़ रहा है। 0-14 साल के 276 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को भी 12 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:51 AM (IST)
Panipat Coronavirus Update: बच्चों पर भी कोरोना का कहर, पानीपत में 0 से 14 साल के 276 एक्टिव केस
पानीपत में बच्‍चे भी कोरेाना संक्रमित हो रहे।

पानीपत, जेएनएन। कोरोना महामारी की दूसरी लहर बच्चों पर भी भारी पड़ रही है। अब तक 1478 केस पाजिटिव मिल चुके हैं, इनमें से 276 एक्टिव भी हैं। उधर, शुक्रवार पाजिटिव 276 मरीजों की तुलना में 373 लोग रिकवर भी हुए हैं। 13 मरीजों की मौत चिंता का विषय है।

संक्रमित मिले और एक्टिव बच्चों के केस शून्य से 14 साल आयु के हैं। इस मामले में भी वर्ष 2021 के साढ़े चार माह वर्ष 2020 के नौ माह पर भारी पड़ते दिखे हैं। यहां तक कि मां के गर्भ से भी संक्रमित शिशु जन्म ले चुका है। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि शुक्रवार को मिले पाजिटिव केसों में माडल टाउन, हशविप्रा के सेक्टर, निजी सोसाइटी सहित गांवों के अधिक हैं। 1717 लोगों के स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं। मृतकों में 11 पुुरुष और दो महिलाएं हैं। आठ की आयु 60 साल से अधिक और पांच की इससे कम है। एक दिन में 373 रिकवर हुए हैं। यह तीसरा दिन है जब संक्रमितों से अधिक स्वस्थ होने वालों की संख्या है।

सिविल सर्जन के मुताबिक जिला में कुल पाजिटिव 28285 केसों में से 21987 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस 5587 हैं। 345 मरीजों से अभी तक संपर्क नहीं हो सका है। 366 कोरोना संक्रमितों की अभी तक मौत हुई है।

गांवों में भी होने लगी मौतें

शुक्रवार को 13 मौतों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इनमें से सात मृतक गांवों और छह शहरी क्षेत्र के हैं। बापौली और माडल टाउन में दो-दो मौतें हुई हैं।

इनकी हुई है मौत

-सिवाह वासी 85 साल के पुरुष

-नारा वासी 42 साल के पुरुष

-विजय नगर वासी 76 साल के पुरुष

-सुताना वासी 42 साल के पुरुष

-सतकरतार कालोनी वासी 53 साल के पुरुष

-पसीना कलां वासी 61 साल के पुरुष

-बापौली वासी 43 साल के पुरुष

-माडल टाउन वासी 82 साल के पुरुष

-गढ़ी छाजू वासी 62 साल की महिला

-बापौली वासी 58 साल की महिला

-कृष्णा नगर वासी 68 साल के पुरुष

-जैन स्ट्रीट वासी 65 साल के पुरुष

-माडल टाउन वासी 77 साल के पुरुष

शुक्रवार से शुक्रवार तक के आंकड़े

तारीख पाजिटिव केस रिकवरी मौत

07 मई 491 403 09

08 मई 462 325 10

09 मई 621 325 10

10 मई 787 500 08

11 मई 478 939 06

12 मई 626 721 09

13 मई 355 690 06

14 मई 276 373 13

chat bot
आपका साथी