पानीपत के लोगों को बड़ी राहत, कोरोना संक्रमण के केस 10 से नीचे आए, एक भी मौत नहीं

पानीपत के लोगों के लिए ये बड़ी राहत है। कोरोना संक्रमण के केस 10 से नीचे आ गए और एक भी मौत नहीं हुई। रविवार को छह नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। जबकि 14 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:56 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:56 AM (IST)
पानीपत के लोगों को बड़ी राहत, कोरोना संक्रमण के केस 10 से नीचे आए, एक भी मौत नहीं
पानीपत में छह कोरोना संक्रमित केस मिले।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में पिछले 24 घंटे में छह नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। 14 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई।

पिछले 25 दिनों में जिले का कोरोना पाजिटिव दर 25 प्रतिशत से घटकर 0.2 प्रतिशत रह गया है। जून महीने में नौ की औसत से नए कोरोना के रोगी मिल रहे हैं। सैंपलिंग में भी 25 प्रतिशत तक रह गई है। जून महीने में 1150 की औसत से सैंपलिंग हो रही है, जबकि मई में 1650 की औसत से सैंपलिंग हुई थी। इस महीने में अभी तक 15283 लोगों ने कोरोना जांच कराई है।

जिले में अब तक 315510 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 10 प्रतिशत लोगों की पाजिटिव रिपोर्ट मिली है। अब जिले में एक्टिव रोगियों की संख्या 119 बची है। कोविड अस्पताल व एनसी मेडिकल कॉलेज में फिलहाल कोई भी कोरोना रोगी दाखिल नहीं है। जिले में अब तक आए कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 30990 हो चुकी है। अब तक 30242 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर पर काबू का प्रयास है। आगामी प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। इसी सप्ताह जिले में सीरो लाजिकल सर्वे भी होना है।

2873 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 23 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। रविवार को 18 से 44 आयु वर्ग के 2843 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, जबकि 45 से अधिक आयु के 14 लोगों ने पहली और 16 ने दूसरी डोज लगवाई है। पिछले एक सप्ताह से अब हर रोज औसतन तीन हजार लोगों को वैक्सीन लग रही है। अब भी जिले में सवा छह लाख लोग वैक्सीनेशन से वंचित है। विभाग के पास 10 हजार डोज स्टाक में बची है।

chat bot
आपका साथी