Panipat Coronavirus Update: कोरोना से बिगड़ रहे हालात, 9 की मौत, 491 लोग संक्रमित

कोरोना संक्रमण की वजह से पानीपत में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में सावधान रहें घर पर ही रहें। शु्क्रवार को नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। हालांकि शिवपुर में 22 लोगों का कोविड प्रोटोकाल के तहत संस्कार हुआ। वहीं 491 नए केस सामने आए हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:15 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:15 AM (IST)
Panipat Coronavirus Update: कोरोना से बिगड़ रहे हालात, 9 की मौत, 491 लोग संक्रमित
पानीपत में कोरोना से नौ लोगों की मौत।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच सौ के नजदीक पहुंच गई। शुक्रवार को 491 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नौ लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। राहत की बात ये रही कि 403 लोग स्वस्थ हो गए। जन सेवा दल ने 22 लोगों का अंतिम संस्कार कराया है। कोरोना की आशंका में सभी का कोविड गाइडलाइंस के तहत संस्कार हुआ।

पानीपत के अस्पतालों में 350 से अधिक दिल्ली, सोनीपत, नोयडा व गाजियाबाद के मरीज भर्ती हैं। दिल्ली के 25 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

1721 लोगों को वैक्सीन

18 सेंटरा पर 1600 लाेगाें काे वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया। शुक्रवार को 1721 काे वैक्सीन लगी हैं। इसमें 1136 लाेगाें काे पहली डाेज लगी और 496 लाेगाें काे दूसरी डाेज लगी। 18 से 44 उम्र के 559 लाेगाें ने डाेज लगवाई है। कुल 1.27 लाख लाेगाें काे पहली डाेज लग चुकी हैं। साढ़े 19 हजार लाेगाें काे दाेनाें डाेज लग चुकी हैं।

फ्लू कॉर्नर खुला

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सिविल अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह आठ से 11 किया गया है। दूर-दराज का मरीज जब तक अस्पताल पहुंचता है, ओपीडी बंद होने का समय हो जाता है। नतीजा, वायरल, टाइफाइड, मलेरिया के आशंकित मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है। अब सिविल अस्पताल में फ्लू कॉर्नर खोला जाएगा।

दरअसल, ओपीडी का समय नौ से दो बजे था। प्रत्येक दिन 900 से 1100 तक मरीज इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचते थे। अस्पताल में रजिस्ट्रेशन विंडो, ओपीडी के बाहर और दवा विंडो पर लंबी कतार लग जाती थी। सबसे अधिक भीड़ मेडिसिन ओपीडी के बाहर बुखार-खांसी के मरीजों की होती थी। कोरोना, वायरल, टायफाइड और मलेरिया बुखार के आशंकित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डीजी हेल्थ के आदेश पर अब सिविल अस्पताल में फ्लू कॉर्नर बन चुका है।

chat bot
आपका साथी