संकट के दौर में पानीपत से गुड न्यूज, 4 दिन में जितने संक्रमित, उससे 33 फीसद ज्यादा हुए स्‍वस्‍थ

कोरोना महामारी के दौर में पानीपत के लोगाें के लिए राहत भरी खबर हैं। चार दिन में जितने संक्रमित मरीज सामने आए हैं उससे 33 फीसद ज्यादा मरीज स्‍वस्‍थ भी हो गए हैं। वीरवार को छह की मौत हुई 355 नए केस सामने आए हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:41 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:41 AM (IST)
संकट के दौर में पानीपत से गुड न्यूज, 4 दिन में जितने संक्रमित, उससे 33 फीसद ज्यादा हुए स्‍वस्‍थ
पानीपत में कोरेाना संक्रमित स्‍वस्‍थ हो रहे।

पानीपत, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जितने लोग इसकी चपेट में आए, अब उससे तेज गति से स्वस्थ भी हो रहे हैं। हौसले और इलाज से इस संक्रमण को हरा रहे हैं। पिछले चार दिन में 2850 लोग कोरोना से जंग जीतते हुए स्वस्थ हो गए। दूसरी तरफ इतने ही दिन में 2196 लोग संक्रमित हुए। यानी जितने संक्रमित हुए, उससे 33 फीसद ज्यादा ठीक हो गए। वीरवार को 690 लोग स्वस्थ हुए, 355 को संक्रमण हुआ।

डाक्टरों का मानना है कि ठीक होने की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रहेगी। लोग कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। अब इस लहर को रोका जा सकता है। वहीं, जिला प्रशासन ने सभी गांवों में आइसोलेशन वार्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। जिस गांव में ऑक्सीजन की जरूरत होगी, वहां सिलेंडर पहुंचाए जाएंगे। स्कूलों व चौपाल के भवनों में बेड लगा दिए हैं।

वीरवार को राहत की बात ये भी रही कि 22 अप्रैल के बाद पहली बार जिले में सबसे कम केस मिले हैं। नए मिले सभी रोगियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

कोरोना से छह की मौत

कोरोना संक्रमण ने छह लोगों की जान ले ली। वहीं जनसेवा दल ने श्मशान घाट में 11 लोगों के कोविड गाइडलाइंस के अनुसार संस्कार किए। सप्ताह में कोरोना से 52 लोगों की मौत हो चुकी है।

चार दिन में ठीक हुए 

वीरवार 690

बुधवार 721

मंगलवार 939

सोमवार 500 

चार दिन में संक्रमित हुए

वीरवार 355

बुधवार 626

मंगलवार 478

सोमवार 737

इन 12 वजहों के कारण कोरोना बढ़ता है

1. बीमारी को पहचानने में देरी।

2. बीमारी को स्वीकार करने में देरी।

3. इलाज शुरू करने में देरी।

4. कोरोना टेस्ट कराने में देरी।

5. लक्षण होने के बावजूद टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार करना और तुरंत इलाज शुरू नहीं करना।

6. बीमारी की गंभीरता को समझने में देरी।

7. दवाइयों से डर के कारण सारी दवाइयां खाने के बजाय आधी अधूरी दवाइयां खाना।

8. पांचवें या छठे दिन तबीयत ज्यादा खराब होने पर भी सीटी स्कैन और ब्लड टेस्ट नहीं कराना।

9. दूसरे स्टेज का ट्रीटमेंट (स्टीरॉयड) छठे दिन से शुरू नहीं करना और इसमें देरी करना।

10. स्टेरॉयड की अपर्याप्त डोज लेना।

11. साथ में खून पतला करने और खून में थक्का बनाने से रोकने की दवा न लेना।

12. ऑक्सीजन लेवल नापने में लापरवाही के कारण ऑक्सीजन लेवल गिरने को समय से पकड़ न पाना।

5455 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

32 सेंटर पर 5455 लाेगाें ने टीका लगवाया। जिले में अब तक 145985 ने पहली डाेज लगवाई है, वहीं 27796 ने दूसरी डाेज लगवाई है। इसमें 18 से 44 उम्र के 1289 लाेगाें ने, 45 प्लस के 2632 लाेगाें ने पहली, 45 प्लस के 1439 लाेगाें ने दूसरी डाेज लगवाई। 27796 का सुरक्षा का चक्र पूरा हाे गया है। डाेज की कमी काे देखते हुए अब दूसरी डाेज वालाें काे प्राथमिकता दी जाएगी। नाेडल अधिकारी डाॅ. मनीष पासी ने बताया कि उम्मीद है दाे दिन के अंदर 10 हजार नई डाेज जाएंगी।

सीएम की डीसी के साथ बैठक, 16 तक बन सकता है अस्पताल

सीएम मनोहर लाल ने वीरवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए डीसी व एसपी से बातचीत कर जिला स्तर पर कार्यों की समीक्षा की। सीएम ने डीसी धर्मेंद्र सिंह से पानीपत के गांव बाल जाटान में बनाए जा रहे कोविड अस्पताल के प्रगति को लेकर भी बातचीत की। युद्ध स्तर पर इस काम को करवाने के लिए कहा। वहीं डीसी ने सीएम को बताया कि इसका कार्य प्रगति के साथ चल रहा है और जल्द से जल्द इसको तैयार किया जाएगा। 16 मई तक अस्पताल बनकर तैयार हो सकता है। इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांवों में नौजवानों की टीमें तैयार की जाएं, जो लोगों को जागरूक करेंगी और इस कार्य में महिलाओं के साथ-साथ नंबरदारों को भी शामिल किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिए कि जिला में जो अस्पताल मरीजों से बेवजह ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं, उनके खिलाफ शिकंजा कसा जाए।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर शिखर धवन दोस्‍त की कोरोना संक्रमित मां की मदद को आगे आए, सोनू सूद को किया ट्वीट

यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला कारनामा, शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन फरार, दूल्‍हा ससुराल पहुंचा तो हुई पिटाई

 यह भी पढ़ें: ममता शर्मसार, 3 दिन की नवजात को अस्पताल के बाथरूम में छोड़ गई महिला, सीसीटीवी में कैद

यह भी पढ़ें: करनाल के कल्‍पना चावला अस्‍पताल में ब्‍लैक फंगस के दो आशंकित मरीज मिले, मचा हड़कंप

chat bot
आपका साथी