कोरोना संक्रमितों की मौत बढ़ा रही चिंता, पानीपत में 12 की गई जान, 417 नए केस

पानीपत में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ रहा है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है। शनिवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हई। कोरोना संक्रमित 417 नए मरीज आए और 564 हुए रिकवर।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:58 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:58 AM (IST)
कोरोना संक्रमितों की मौत बढ़ा रही चिंता, पानीपत में 12 की गई जान, 417 नए केस
हरियाणा के पानीपत में कोरोना संक्रमण का कहर।

पानीपत, जेएनएन। जिला वासियों के लिए राहत की खबर है कि एक दिन में 564 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 417 नए मरीज मिले हैं। लगातार चौथा दिन है जब संक्रमितों से अधिक संख्या स्वस्थ्य होने वालों की है। हालांकि, 12 मरीजों की मौत व गांवों में कोरोना का पैर पसारना चिंता का विषय है।

शनिवार को मिले 417 संक्रमितों में 165 गांवों में मिले हैं। शनिवार को हुई 12 मौतों में से दो मृतक गांव से हैं। सिविल सर्जन डा. जितेेंद्र कादियान ने बताया कि मृतकों में आठ पुरुष, चार महिलाएं हैं। सात की आयु 60 साल से अधिक और पांच की आयु 60 साल से कम है। पांच की मौत सिविल अस्पताल, दो की पीजीआइ रोहतक में हुई है। बाकी की मौत निजी अस्पतालों में हुई। शनिवार को 2025 के स्वाब सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं। 3063 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

सिविल सर्जन के मुताबिक पानीपत में कुल पाजिटिव 28702 में से 22551 रिकवर हो चुके हैं। 349 मरीज लापता हैं और अभी तक 378 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इनकी हुई मौत :

-सेक्टर 11-12 वासी 50 साल के पुरुष

-पड़ाव मुहल्ला वासी 62 साल की महिला

-सब्जी मंडी वासी 60 साल के पुरुष

-पानीपत वासी 62 साल की महिला

-सेक्टर 11-12 वासी 82 साल के पुरुष

-जाटल रोड वासी 48 साल की महिला

-नौल्था वासी 77 साल के पुरुष

-पानीपत वासी 60 साल के पुरुष

-देशराज कालोनी वासी 48 साल के पुरुष

-पानीपत वासी 41 साल की महिला

-काबड़ी वासी 50 साल के पुरुष

-कप्तान नगर वासी 65 साल के पुरुष

नौनिहालों का पिता बना कोरोना का ग्रास

सेक्टर 11-12 वासी व्यक्ति की मौत होने पर, पत्नी, दो बेटियां श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने पहुंची। तीनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जन सेवा दल के सदस्य चमन गुलाटी, कपिल मल्होत्रा, मोहित सोढ़ी और नगर निगम के कर्मचारी विक्रम राणा ने उन्हें संभाला। चमन गुलाटी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने सात माह पहले ही जुड़वां बेटों को जन्म दिया था।

chat bot
आपका साथी