पानीपत में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला, केस कम होने से मिली राहत

पानीपत के लिए ये राहत भरी खबर है। लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में पाजिटिव रेट में कमी आई हैं। हालां‍कि मौत के मामले कम नहीं हुए हैं। रविवार को 357 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। 12 लोगों की मौत हो गई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:57 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:57 AM (IST)
पानीपत में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला, केस कम होने से मिली राहत
357 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, 12 की मौत ।

पानीपत, जेएनएन। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 24 मई कर दी है। लॉकडाउन के पहले और दूसरे सप्ताह की तुलना करें तो संक्रमित मरीजों की संख्या घटी है। चिंताजनक ये है कि मौत का आंकड़ा बढ़ गया है।

रविवार को भी 357 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, 12 की मौत हुई है। सरकार ने तीन मई को लाकडाउन घोषित किया था। नौ मई तक 4060 कोरोना संक्रमित मिले। इस अंतराल में 59 मरीजों की मौत हुई थी। 10 से 16 मई तक 3247 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 68 मौतें हुई हैं। रविवार को सात पुरुष और पांच महिलाओं की मौत हुई है। मृतकों में 11 की आयु 50 साल से अधिक और एक की आयु महज 29 साल थी। दो मरीजों की मौत घर, तीन की सिविल अस्पताल, एक की एनसी मेडिकल कालेज में हुई है।

बाकी की मृत्यु निजी अस्पतालों में हुई। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि पानीपत में कुल पाजिटिव 29059 में से 22792 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस 5519 है। 358 मरीज लापता हैं और अभी तक 390 की मौत हो चुकी है।

 इनकी हुई मौत

-पानीपत वासी 52 साल के पुरुष

-सेक्टर-18 वासी 63 साल के पुरुष

-गांव अदियाना वासी 67 साल के पुरुष

-पानीपत वासी 58 साल की महिला

-शिव नगर वासी 29 साल का युवक

-शिव नगर वासी 75 साल की महिला

-पसीना खुर्द वासी 70 साल की महिला

-राजीव कालोनी वासी 60 साल के पुरुष

-चंदौली वासी 63 साल के पुरुष

-सेक्टर-25 वासी 56 साल की महिला

-झट्टीपुर वासी 53 साल की महिला

-पानीपत निवासी 50 साल के पुरुष

 तीन से नौ मई तक के आंकड़े 

तारीख पाजिटिव मौत

3 मई 716 08

4 मई 668 11

5 मई 615 05

6 मई 487 06

7 मई 491 09

8 मई 462 10

9 मई 621 10

10 से 16 मई तक के आंकड़े

तारीख पाजिटिव मौत

10 मई 737 08

11 मई 478 06

12 मई 627 09

13 मई 355 06

14 मई 276 13

15 मई 417 12

16 मई 357 12

chat bot
आपका साथी