पानीपत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 627 लोगों संक्रमित

पानीपत के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब कोरोना से जंग जीतने की वालों की संख्‍या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा। सात पुरुष और दो महिलाएं सहित 10 लोगों की मौत हुई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:35 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:35 AM (IST)
पानीपत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 627 लोगों संक्रमित
पानीपत में कोरोना संक्रमण से 10 की मौत।

पानीपत, जेएनएन। कोरोना संक्रमण ने एक दिन राहत देकर बुधवार को फिर कहर बरपाया है। सात पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हुई है। 627 नए मरीज मिले हैं। हालांकि, रिकवर होने वालों की संख्या 721, दूसरे दिन भी पाजिटिव से अधिक रही है।

उधर, जनसेवा दल और नगर निगम की टीम ने 13 शवों का अंतिम संस्कार कोविड की गाइडलाइन के अनुसार किया है। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि मृतकों में मृतकों में जौरासी खालसा परूथी चौक, विराट नगर, नारायण सिंह पार्क, पानीपत,देशराज कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर वासी पुरुष हैं। इनके अलावा आर्य नगर और सेक्टर-12 वासी दो महिलाएं हैं। कोविड गाइडलाइन के तहत संस्कार कराया गया है। एक मौत खानपुर मेडिकल कॉलेज, बाकी निजी अस्पतालों में हुई हैं।

सिविल सर्जन के मुताबिक पानीपत में कुल पाजिटिव 27654 केसों में से 20924 रिकवर हो चुके हैं। 353 मरीज अपने बताए पते से लापता हैं। अब तक 338 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

अब रैपिड टेस्ट भी शुरू 

जिला में अब रैपिड एंटीजन किट से भी सैंपल जांच शुरू हो गई है। बुधवार को मिले संक्रमितों में 30 एंटीजन किट के हैं। पांच गांवों में बनने वाले आइसोलेशन वार्डों में भी रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लिए जाएंगे।

चार गांवों में भी 25 बेड के कोविड सेंटर किए तैयार

गांव सनौली खुर्द के राजकीय स्कूल में कोविड-19 को लेकर खंड विभाग ने कोरोना पॉजिटिव केस को अलग जगहों पर रखने के लिए चार अलग-अलग गांवों में 25 बेड के आइसोलेशन सेंटर बनवाए गए हैं। जिला प्र‎शासन के निर्देश पर बीडीपीओ सनौली खुर्द सुरेश कुमार ने गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 के कैंप लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए है। गांवों के सरकारी स्कूलों में पंचायत भवनों के अंदर कोविड से बचाव को लेकर बैड आदि लगवा कर आइसोलेशन सेंटर तैयार किए गए हैं। बीडीपीओ सुरेश कुमार, पंचायत ऑफिसर नीटू कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश, विरेंद्र पंचायत सचिव ने बताया कि गांव सनौली खुर्द के राजकीय स्कूल में 5 बैड, गांव छाजपुर खुर्द में 10 बेड, व 5 बेड गांव राणा माजरा में तैयार कर दिए गए हैं। ताकि गांवों में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव केस को लेकर उन पर रोकथाम हो सके।

बुधवार को संक्रमित 627

कुल संक्रमित 27654

बुधवार को स्वस्थ 721

कुल स्वस्थ 20924

कुल एक्टिव 6928

रिकवरी रेट 75.7 फीसद

जिले में कुल मौत 347

बुधवार को मौत 09

वैक्सीनेशन अपडेट :

कुल वैक्सीनेशन 167958

बुधवार को 2310

पहली डोज 1892

दूसरी डोज 418

कंट्रोल रूम पानीपत 01802699144

कंट्रोल रूम पानीपत 7988960108

चालान : 136

लॉकडाउन : 07

chat bot
आपका साथी