Panipat Coronavirus Cases Update : पानीपत में हर रोज टूट रहीं सांसों की डोर, 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, 462 नए मरीज

पानीपत में कोरोना संक्रमण की वजह से हर रोज किसी न किसी की सांसों की डोर टूट रही। हर रोज मौत का सिलसिला जारी है। शनिवार को 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। 462 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:11 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:11 AM (IST)
Panipat Coronavirus Cases Update : पानीपत में हर रोज टूट रहीं सांसों की डोर, 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, 462 नए मरीज
पानीपत में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बेशक कुछ कम हुई है। मरीजों की मौत चिंताजनक बनी हुई है। शनिवार को भी 10 संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें से सात पुरुष और तीन महिलाएं हैं। निजी अस्पतालों के चार चिकित्सक,गोहाना रोड स्थित एक अस्पताल के 17 कर्मचारी सहित 462 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

मृतकों में आठ की आयु 60 साल से अधिक है। उधर, कोविड गाइडलाइन के तहत 21 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। 325 लोग रिकवर भी हुए हैं। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने गांव बुढ़शाम गांव में 11 संक्रमित मिले हैं। शास्त्री कालोनी में दंपती, जौंधन कलां में मां-बेटा, विराट नगर में भाई-बहन, सेक्टर-12 में मां-बेटा, ग्रीन पार्क में दंपती संक्रमित है। 1447 लोगों के स्वाब सैंपल की जांच हुई।

सिविल सर्जन के मुताबिक 25 हजार 194 पाजिटिव केसों में से 18 हजार 439 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस 6116 हैं। 325 मरीज अपने बताए पते से लापता हैं और 314 सक्रमितों की मौत हो चुकी है।

एक्टिव केसों के आंकड़े

3401 होम आइसोलेट

106 सरकारी अस्पताल में भर्ती

05 सरकारी मेडिकल कालेज में भर्ती

93 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भर्ती

363 निजी अस्पतालों में भर्ती

146 अन्य अस्पतालों में भर्ती

2002 विचाराधीन 

डिडवाड़ी में पांच मिले संक्रमित

नौल्था सीएचसी के सीनियर मेडिकल आफिसर डा. रिंकू सांगवान ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को गांव डिडवाड़ी में 144 ग्रामीणों का रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लेकर जांच की गई है। इनमें से मात्र छह संक्रमित मिले हैं, जो बहुत सामान्य स्थिति है। बुधवार को आरटीपीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमर्स चेन रिएक्शन) टेस्ट के लिए 52 के स्वाब सैंपल लिए थे, उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। 50 के ब्लड सैंपल लिए थे, मलेरिया किसी को नहीं है।

इनकी हुई मौत

-शाहपुर वासी 52 साल के पुरुष

-बुआना लाखू वासी 81 साल के पुरुष

-सेक्टर-12 वासी 71 वर्षीय पुरुष

-फ्रेंड्रस कालोनी वासी 67 साल की महिला

-माडल टाउन के 80 वर्षीय पुरुष

-जगदीश नगर के 61 वर्षीय पुरुष

-अग्रसेन कालोनी वासी 74 साल के पुरुष

-माडल टाउन के 42 वर्षीय पुरुष

-सेक्टर-12 की 83 वर्षीया महिला

-भोडवाल माजरी की 66 साल की महिला

chat bot
आपका साथी