सावधान हो जाइए, पानीपत में कोरोना बम फूटा, 253 नए केस, एक की मौत

पानीपत में कोरोना बम फूटा है। 253 नए केस सामने आए हैं जबकि एक की मौत हो गई। लापरवाही की वजह से कोरोना लगातार भारी पड़ता जा रहा है और हालात बिगड़ रहे हैं। ये हालात पिछले वर्ष सितंबर में होने लगे थे।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:53 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:53 AM (IST)
सावधान हो जाइए, पानीपत में कोरोना बम फूटा, 253 नए केस, एक की मौत
पानीपत में कोरोना के 253 नए केस आए हैं।

पानीपत, जेएनएन। सावधान हो जाइए। पानीपत में कोरोना बम फूटा है। सितंबर 2020 के बाद अब एक दिन में सबसे ज्‍यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं। 253 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, एक की मौत हो गई है।

पानीपत में कोरोना संक्रमण केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसके लिए काफी हद तक लापरवाह लोग भी जिम्‍मेदार हैं। ऐसे लोग न सिर्फ अपने परिवार बल्कि अन्‍य लोगों को भी खतरे में डाल रहे हैं। सोमवार को पानीपत में 253 केस सामने आए। संक्रमितों की इतनी बड़ी संख्या चार सितंबर 2020 के बाद आए हैं। सितंबर 2020 को 254 केस मिले थे। एक 35 वर्षीय अज्ञात की मौत भी हुई है। हालांकि एक राहत भी है कि रिकवरी रेट भी ठीक है। 110 केस रिकवर किए गए हैं।

यहां मिले कोरोना संक्रमित

पानीपत के सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि जिला जेल में तीन पाजिटिव मिले हैं। रेलवे कालोनी में एक परिवार के दो, बबैल में दो, सेक्टर-12 में तीन, बलजीत नगर में पिता-पुत्री, अंसल ला रेजेंसिया में तीन, अंसल के एक साल की बच्ची सहित परिवार में छह सदस्य पाजिटिव हैं। एल्डिको में दंपती व नौ साल की बेटी संक्रमित है। सोधापुर में मां-बेटा, कालखा में दो, सुखदेव नगर में दो, सेक्टर-24 में दंपती व बेटा, सेक्टर 13-17 में दंपती व नौ साल का बेटा पाजिटिव मिला है। आइओसीएल-रिफाइनरी में 10 केस मिले हैं। सिविल सर्जन के मुताबिक सोमवार को 1149 लोगों के सैंपल लिए गए। पानीपत में कुल पाजिटिव 13 हजार 25 केसों में से 1063 एक्टिव हैं। 11 हजार 728 रिकवर हो चुके हैं। 63 मरीज लापता हैं और 171 की मौत हो चुकी है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी