Coronavirus Vacccination: कुरुक्षेत्र में चलाया जाएगा मैगा वैक्सीनेशन अभियान, 91 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

करनाल में मैगा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को 91 स्थानों पर वैक्सीनेशन की जाएगी। यह जानकारी उप जिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने दी। उन्हाेंने बताया कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग शेड्यूल जारी कर रहा है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 09:01 PM (IST)
Coronavirus Vacccination: कुरुक्षेत्र में चलाया जाएगा मैगा वैक्सीनेशन अभियान, 91 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन
कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को चलाया जाएगा मैगा वैक्सीनेशन अभियान।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। बीते कुछ दिनों से हरियाणा में कोरोना के केसों में कमी आई है। जिसका सबसे बड़ा कारण सूबे के तमाम जिलों में चलाया जा रहा वैक्सीनेशन अभियान है। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। जिससे लोगों ने भी वैक्सीनेशन में रूचि दिखाई है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र में मैगा वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को 91 स्थानों पर वैक्सीनेशन की जाएगी। यह जानकारी उप जिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने दी। 

स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन शेड्यूल जारी कर रहा है

डा. अनुपमा ने बताया कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग शेड्यूल जारी कर रहा है। अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक को कोरोना की वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में एक अक्टूबर को 91 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जाएगी। गांव के कोने-कोने तक प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण किया जाने वाले लक्ष्य को पूरा किया जा जाएगा। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल में कोवैक्सीन व कोवीशिल्ड की डोज लगाई जाएगी। इसके साथ मथाना सीएचसी, लाडवा सीएचसी, बारवा व मोबाइल टीम कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।

इन सेंटरों में लगाई जाएगी वैक्सीन

डा. अनुपमा ने आगे कहा कि इसके साथ ही पिहोवा सीएचसी, पिहोवा सीएचसी, बाउली साहिब गुरुद्वारा, बीबीपुर सरकारी स्कूल, गुमथला गढु सब सेंटर, बटहेडी सरकारी स्कूल, भारत विकास परिषद पिहोवा, जुरासी कलां सरकारी स्कूल, हमीरा फार्म एडब्ल्यूसी, दिवाना सरकारी स्कूल, मीराजी पीएचसी, मेघा माजरा सब सेंटर, गंगहेडी सरकारी स्कूल, हरिगढ भौरख, कैंथला खुर्द सब सेंटर, रामगढ़ रोड पीएचसी, सीएचसी मथाना, सिरसमा डेरा एडब्ल्यूसी, बोढी सरकारी स्कूल, दौलतपुर सरकारी स्कूल, सीएचसी बारना, सब सेंटर बारना, भैंसी माजरा सरकारी स्कूल, घराड़सी सरकारी स्कूल, खानपुर रोडान सरकारी स्कूल, ज्योतिसर सब सेंटर, समसपुर सरकारी स्कूल, खंडीरपुरा सरकारी स्कूल, खानपुर कोलिया पीएचसी, प्रतापगढ़ सरकारी स्कूल व इशरगढ़ सरकारी स्कूल में वैक्सीनेशन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी