कोरोना से बड़ी राहत, करनाल में लगातार दूसरे दिन कोई मौत नहीं, सक्रिय केस भी कम

कोरोना महामारी के बीच करनाल के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। करनाल में लगातार दूसरे दिन यानी बुधवार को कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई। वहीं एक्टिव केस भी कम हो रहे हैं। 12 नए केस मिले।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:46 PM (IST)
कोरोना से बड़ी राहत, करनाल में लगातार दूसरे दिन कोई मौत नहीं, सक्रिय केस भी कम
करनाल में कोरोना संक्रमण से निजात मिल रही।

करनाल, जेेेेेेएनएन। करनाल के लोगों को कोरोना संक्रमण से बड़ी राहत मिली है। लगातार दो दिन से कोई मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही बुधवार को महज 12 नए केस मिले। जबकि 29 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक 386053 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। इनमें 345770 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पिछले 24 घंटे में 1800 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 39785 पाजीटिव केस सामने आए थे, जिनमें 39034 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिले का पाॅजिटिविटी रेट 8.08 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.11 प्रतिशत तक पहुंच गया है। मृत्यु दर घटकर 1.35 प्रतिशत तक रह गई है। जिले में अब तक 535 कोरोना पाजीटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिले में कोरोना वायरस के 216 एक्टिव केस हैं। सक्रिय केसों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है।

जिले के अस्पतालों में बेड की उपलब्धता

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 494 नान आईसीयू बेड में से 373 खाली हैं। आईसीयू के 272 में से 205 बेड खाली हैं। जिले में पर्याप्त आक्सीजन भी उपलब्ध है। प्रशासन का दावा है कि कोविड का मुकाबला करने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं अत: जिले के किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। उपमंडल स्तर पर भी आठ सीएचसी में कोविड अस्पताल बनाए गए हैं। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त 25 प्राइवेट अस्पतालों व सीएचसी को अधिकृत किया गया है।

वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक हो रहे लोग

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने कहा कि बुधवार को महज 794 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। जबकि अब तक जिले में 385110 लोगों को टीका लग चुका है। 317619 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। 67491 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। लोगों से अपील है कि वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं। यह पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है।

chat bot
आपका साथी