करनाल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ 30 हजार पार, अब तक 305 की मौत

हरियाणा के करनाल में कोविड संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को 759 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 9 मरीजों ने उपचार के दौरान तोड़ा दम। अब तक कोरोना संक्रमण से 305 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 01:58 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 01:58 PM (IST)
करनाल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ 30 हजार पार, अब तक 305 की मौत
जेल के महिला वार्ड में 13 व अन्य में 18 संक्रमित पाए गए।

करनाल, जेएनएन। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 30 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं। अच्छी बात यह है कि 24461 मरीज ठीक भी हुए हैं। लेकिन सक्रिय केसों की लगातार बढ़ रही संख्या ने चिंता में डाल दिया है।

इस समय 5761 सक्रिय केस जिले में हैं। जिला जेल में बड़े स्तर पर संक्रमण के केस मिले हैं। महिला वार्ड में 13 व दूसरे वार्डों में 18 केस मिले हैं। जेल प्रशासन ने संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 322524 आशंकितों की कोरोना की जांच कराई जा चुकी है, जिसमें से में से 291619 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। अब तक जिले में 30527 केस संक्रमित मिल चुके हैं।

बुधवार को 759 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं, जबकि नौ मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस समय जिले में संक्रमण की दर 7.7 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट करीब 81 प्रतिशत तक है। जबकि मौत की बात की जाए तो जिले में अब तक 305 मरीजों की मौत हो चुकी है। डीसी ने कहा कि सभी नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तथा घर पर रहें तथा पैनिक न बनाएं।

आरटी पीसीआर के साथ अब एंटीजन टेस्ट की संख्या में इजाफा

गुरुग्राम, फरीदाबाद व हिसार के बाद करनाल जिले में सबसे ज्यादा कोरोना की जांच हो रही है। पहले जिले में आरटीपीसीआर सैंपल ज्यादा लिए जा रहे थे लेकिन अब एंटीजन किट उपलब्ध हो जाने के बाद एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने क लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोरोना जांच सेंटरों में भी इजाफा किया है।

बुधवार को जिले के 15 अस्पतालों में बेड की स्थिति

जिले में 416 आक्सीजन सहित नॉन एसी बेड और 406 भरे हुए हैं तथा 10 बेड खाली हैं जबकि ऑक्सीजन सहित आईसीयू बेड 206 हैं, सभी भरे हुए हैं। बुधवार तक जिले के केसीजीएमसी ऑक्सीजन के साथ नॉन आईसीयू 200 बेड हैं। जिनमें से 199 भरे हुए हैं। इसी प्रकार केसीजीएमसी में ही ऑक्सीजन के साथ आईसीयू के 80 बेड हैं जो भरे हुए हैं। पार्क अस्पताल करनाल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 10 बेड भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बेड 20 हैं जो भरे हुए हैं।

डा. ज्ञान भूषण नर्सिंग होम करनाल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 6 बेड हैं, जिनमें 5 भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बेड 5 हैं जो भरे हुए हैं। अमृतधारा अस्पताल चौड़ा बाजार में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 38 बेड हैं, जिनमें 35 भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बेड 26 हैं जो भरे हुए हैं। विर्क अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 37 बेड उपलब्ध हैं, जो भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बेड 8 हैं जो भरे हुए हैं।

रामा सुपर स्पैशिलिटी अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 8 बेड उपलब्ध हैं, जो भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बेड 6 हैं, जो भरे हुए हैं। इसी प्रकार सर्वोदय अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 12 बेड हैं। करनाल नर्सिंग होम में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 8 बेड हैं, जो भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बेड 10 हैं जो भरे हुए हैं।

अर्पणा अस्पताल मधुबन में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 16 बेड हैं, जिनमें 13 भरे हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बेड 2 हैं। एसएस अस्पताल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 7 बेड हैं, जो भरे हुए हैं तथा आक्सीजन सहित आईसीयू बेड 7 हैं, सभी भरे हुए हैं। श्री सनातन धर्म मंदिर महाबीर दल करनाल में ऑक्सीजन सहित नॉन आईसीयू 12 बेड हैं, जो भरे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी