कैथल में 139 कोरोना के नए केस मिले, 99 हुए ठीक, तीन की मौत

कैथल में 139 कोरोना के नए केस मिले हैं। वहीं तीन की मौत हो गई है। जबकि 99 स्‍वस्‍थ हुए। 1 लाख 42 हजार 940 व्यक्तियों का किया जा चुका है टीकाकरण। अब तक 205 लोगों की हो चुकी है मौत मई माह मेें लगातार बढ़ रहा मौतों का ग्राफ।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:55 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:55 PM (IST)
कैथल में 139 कोरोना के नए केस मिले, 99 हुए ठीक, तीन की मौत
139 कोरोना के नए केस मिले हैं।

कैथल, जेएनएन। कैथल में 99 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए हैं। जिला नागरिक से 12, शाह अस्पताल से 5, सिगनस अस्पताल से 5 व होम आइसोलेशन में रहे 77 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी। जिला में 9 हजार 593 कोरोना के मरीजों में से 8 हजार 514 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टीव केस 874 रह गए है। अभी तक लिए गए 2 लाख 24 हजार 126 में से 2 लाख 13 हजार 676 सैपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिला में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 139 नए केस सामने आए है। अब तक 205 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को जिला में कोरोना से तीन महिलाओं की मौत हुई है, इनमें कैथल की 74 वर्षीय महिला, पूंडरी की 58 वर्षीय महिला जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा था। इसी प्रकार भानपुरा की 62 वर्षीय महिला शामिल है, जो होमा आइसोलेशन में थी।

होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की हो रही निरंतर निगरानी

जिला में 666 मरीज होम आइसोलेशन में है। इन लोगों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया जाता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मेडिकल किट, आयुर्वेदिक दवाइयों की होम डिलवरी की जा रही है। हॉम आइसोलेशन में रह रहे 8 हजार 163 व्यक्तियों में से 7 हजार 497 ठीक हो चुके हैं। जिला में अभी तक 1 लाख 42हजार 940 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। 1 लाख 19 हजार 51 व्यक्तियों को पहली डोज व 23 हजार 889 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इनमें 10 हजार 463 हेल्थ केयर वर्कर्स, 6 हजार 111 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 45 वर्ष आयु वर्ग से ज्यादा के 1 लाख 4 हजार 692 व्यक्ति तथा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 21 हजार 674 व्यक्ति शामिल हैं। शनिवार को कुल 2 हजार 8 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। एक हेल्थ केयर वर्कर, 45 वर्ष आयु वर्ग से ज्यादा के 1 हजार 63 व्यक्ति तथा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 944 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टोक के तौर पर 10 हजार 920 वैक्सीन उपलब्ध है। 7 हजार 920 कोविशिल्ड व 3 हजार कोवैक्सीन है।

भारत विकास परिषद व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में परिषद के भवन में विशेष कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ विधायक लीला राम, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने किया। शिविर में 210 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। विधायक लीला राम ने कहा कि भारत विकास परिषद सामाजिक संस्था है, जो सामाजिक सौहार्द से जुड़े सभी मुद्दों पर आगे आकर कार्य करती है। संकट की इस घड़ी में परिषद द्वारा क्रियाकलाप आयोजित करके मानवता के सेवार्थ कार्य किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि बीजेपी के विभिन्न प्रकोष्ठों द्वारा इस समय अलग-अलग गतिविधियां करके कोरोना को हराने का कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण शिविर, भोजन वितरण, हेल्पलाइन डेस्क आदि गतिविधियों से जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है।

राजौंद में 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

संस, राजौंद : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने गांव जाखौली व राजौंद सी एच सी में कोरोना जांच की गई। शनिवार को कोरोना जांच में गांव बिघाना व राजौंद का व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव मिला। इसके अलावा 13 मई को भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट में राजौंद के 12 लोग पाॅजिटिव मिले है। एसएमओ डा. सदीप सिंह ने बताया कि गांव जाखौली व राजौंद में 84 आ टीपीसीआर से कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए, जबकि 125 लोगों के एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई। इसमें गांव बिघाना का 29 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजिटिव व गांव राजौंद का 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव मिला। 18 से 44 आयु वर्ग के लगभग 19 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जबकि 45 वर्ष से ऊपर के लगभग 25 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने बताया कि राजौंद के मंडवाल रोड पर लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट में 12 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

chat bot
आपका साथी