कैथल में सुधर रहे हालात, सिर्फ 5 नए केस मिले, 23 ने कोरोना को हराया

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से कैथल के लोगों को निजात मिलती दिख रही है। अब कैथल संक्रमितों की संख्‍या भी कम होती जा रही है। बुधवार को पांच नए केस मिले हैं। जबकि स्‍वस्‍थ होने का आंकड़ा कहीं ज्‍यादा है। 23 लोग ठीक हुए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:56 PM (IST)
कैथल में सुधर रहे हालात, सिर्फ 5 नए केस मिले, 23 ने कोरोना को हराया
कै‍थल में कोरोना के नए केस पांच मिले।

कैथल, जेेेेेेएनएन। कैथल में बुधवार को कोरोना के पांच नए केस मिले हैं, वहीं 23 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से बुधवार को कोई मौत नहीं हुई है। जून माह में यह तीसरा दिन ऐसा है जहां कोरोना से कोई मौत का मामला सामने नहीं आया है। अब नए केस का भी आंकड़ा 10 से कम आया है।

जिला का रिकवरी रेट बढ़कर 96.1 हो गया है, वहीं निरंतर जिला की स्थिति में सुधार हो रहा है, जोकि राहत की बात है।नागरिक अस्पताल से 1, शाह में 1 तथा आइसोलेशन में रहे 21 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी। जिला में 11 हजार 79 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 655 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टिव केस 89 रह गए हैं। अभी तक लिए गए 2 लाख 71 हजार 821 में से 2 लाख 59 हजार 767 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। पाजिटिव रेट 4 प्रतिशत व डेथ रेट 3 प्रतिशत है।

होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की हो रही निरंतर निगरानी

जिला में 58 मरीज होम आइसोलेशन में है। इन लोगों से फोन के माध्यम से संपर्क किया जाता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मेडिकल किट, आयुर्वेदिक दवाइयों की होम डिलवरी की जा रही है। होम आइसोलेशन में रह रहे 9363 व्यक्तियों में से 9305 ठीक हो चुके हैं।

जिला में अब तक 2 लाख 2 हजार 978 लोगों का किया टीकाकरण

डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि कोरोना रोधी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। जिले के जिन नागरिकों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है। वह नजदीकी वैक्सीनेशन शिविर में जाकर वैक्सीनेशन करवाएं। जिले में अभी तक 2 लाख 2 हजार 978 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 1 लाख 74 हजार 485 व्यक्तियों को पहली डोज व 28 हजार 493 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इनमें 10 हजार 952 हेल्थ केयर वर्कर्स, 7 हजार 573 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 62 हजार 320 व्यक्ति तथा 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1 लाख 22 हजार 133 व्यक्ति शामिल है। बुधवार को कुल 712 व्यक्तियों का टीका लगा। अब स्टाक के तौर पर 23210 वैक्सीन उपलब्ध है। इसमें से 16450 कोविशिल्ड व 6760 कोवैक्सीन है।

chat bot
आपका साथी