कैथल में कोरोना संक्रमण के 63 नए केस, 171 हुए ठीक, एक की मौत

कैथल में 63 नए केस सामने आए हैं। 171 लोग स्‍वस्‍थ हुए। एक की मौत हुई। अब तक कुल मौतों क आंकड़ा पहुंचा 201 पहुंच गया है। मई माह मेें लगातार हो रही हैं मौत। एक लाख 41 हजार लोगों को अब तक लग चुकी है वैक्सीन। जागरण संवाददाता

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:56 PM (IST)
कैथल में कोरोना संक्रमण के 63 नए केस, 171 हुए ठीक, एक की मौत
कैथल में 63 नए केस, 171 हुए ठीक।

कैथल, जेएनएन। जिले में शुक्रवार को कोरोना महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा नए मिलने वाले केसों से ज्यादा आने पर राहत महसूस की गई। शुक्रवार को जहां नए केस 63 मिले हैं, वहीं 171 लोगों ने कोरोना को हराया है। वहीं एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। मृतक 63 वर्षीय ब्राम्णीवाला गांव कारहने वाला है, जो सिविल अस्पताल कैथल में दाखिल था। अब तक मरने वालों में 129 मौत ग्रामीण क्षेत्र व 73 शहरी क्षेत्र में हुई है। इनमें 127 पुरुष व 75 महिलाएं शामिल हैं। अब जिला सिविल अस्पताल में 101, गुहला में एक, शाह में 66, सिग्नस में 27, होम आइसोलेट 627 व 15 मरीज जिले से बाहर के अस्पतालों मेंं इलाज करवा रहे हैं। कुल मरीजों का आंकड़ा नौ हजार 454 तक पहुंच गया है। इनमें 8 हजार 415 मरीज ठीक हो चुके हैं। 837 मरीज इस समय संक्रमित हैं। 87.7 प्रतिशत रिकवरी रेट पहुंच गयाहै, जो जिला वासियों के लिए राहत की बात है। सिविल अस्पताल में कुल 115 बेड हैं। इसमें से 101 बेडों पर मरीज दाखिल हैं।

होम आइसोलेशन में रह रहे 8 हजार 47 व्यक्तियों में से 7 हजार 420 अब ठीक हो चुके हैं।

सीटीएम अमित कुमार को 3000 मास्क दिए

कोरोना महामारी संकट में एक बार फिर मानवता की सहायता के लिए दो कदम आगे आते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश सचिव एवं समाजसेवी शुभम गुप्ता व युवा जिलाध्यक्ष सचिन बंसल ने 3 हजार मास्क लघु सचिवालय में सीटीएम. अमित कुमार को सौंपे। इससे पूर्व भी शुभम गुप्ता समाजहित में दो हजार मास्क एसपी लोकेंद्र सिंह को सौंप चुके है। इस मौके पर सीटीएम अमित कुमार ने संकट के दौर में नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में शुभम गुप्ता द्वारा की जा रही सेवा की सराहना

करते हुए कहा कि ऐसे नेक व पुनीत कार्यों में हर वर्ग के लोगों खासकर युवाओं को आगे आकर सहयोग की आहुति डालने के साथ कोरोना के प्रति समाज को जागरूक करना चाहिए। सरकार द्वारा जारी कोरोना हेल्पलाइन नंबर 1950 पर किसी प्रकार की जानकारी के साथ स्वास्थ्य सेवाएं ले सकते है। प्रशासन जनता की सेवा में पूरी तरह से समर्पित है। जिले में एक लाख 41 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। मई माह में शुक्रवार को एक मौत हुई है, जबकि इससे पहले लगातार पांच से ज्यादा मौत हो रही है।

आठ गांव में आइसोलेशन सेेंटर बनाए

संस, राजौंद : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा राजौंद ब्लाक के आठ गांव में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए है, ताकि समय रहते कोविड से संक्रमित मरीजों को अलग किया जा सके और महामारी को आगे बढऩे से रोकने में सफलता हासिल हो सके। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फूल सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर कोरोना के संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए राजौंद ब्लाक के गांव सेरधा, कोटड़ा, सौंगल, जाखौली, बीरबांगड़ा, रोहेड़ा, किठाना व कसान में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है और दिन प्रतिदिन कोरोना केसों में बढ़ोतरी हो रही है। गांव में प्रत्येक घर के पास ऐसी कोई व्यवस्था नही होती, जिसके लिए अलग कमरे का प्रबंध किया जा सके। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक गांव के एक एक सरकारी स्कूल में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

वैक्सीनेशन सेंटरों पर जुट रही भीड़

जिले में अब तक एक लाख 41 हजार 26 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से 1 लाख 17 हजार 401 ने पहली डेाज लगवाई है, वहीं 23 हजार 625 ने दूसरी लगवाई है। शुक्रवार को 1783 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों सेंटरों पर पहुंच रहे हैं। अस्पताल खुलने से पहले ही लोगों की लाइन लगी नजर आती है। सेंटर दूर होने के कारण लोगों को दिक्कत आ रही है। 15 से 20 किलोमीटर दूर तक लोग सेंटरों पर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। जिले में 33 हेल्थ केयर वर्कर, 18 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 469 व्यक्ति व 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 1 हजार 263 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टॉक के तौर पर 7 हजार 930 वैक्सीन उपलब्ध है। इसमें से 6 हजार 90 कोविशिल्ड व एक हजार 840 कोवैक्सीन है।

chat bot
आपका साथी