राहत की खबर: 126 दिन बाद कैथल में नहीं मिला कोरोना का कोई केस, न हुई कोई मौत

कैथल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के 126 दिन बाद जिले में कोई कोरोना केस नहीं मिला। न ही किसी की कोरोना संक्रमण से मौत हई। पिछले चार माह से लगातार कोरोना के सामने आ रहे थे केस।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:59 PM (IST)
राहत की खबर: 126 दिन बाद कैथल में नहीं मिला कोरोना का कोई केस, न हुई कोई मौत
कैथल में मंगलवार को कोरोना का कोई केस नहीं मिला।

कैथल, जेएनएन। पिछले करीब चार माह चार दिनों से जिले में कोरोना के लगातार केस सामने आ रहे थे। मंगलवार को इस पर ब्रेक लगा है। कोरोना का न तो कोई केस मिला और न ही मौत हुई है, जो राहत की बात है। इससे पहले 17 फरवरी को जिले में कोई केस कोरोना का नहीं आया था और न ही मौत हुई थी। इसके बाद लगातार कोरोना का कहर जारी था। अप्रैल व मई माह में तो कोरोना ने जमकर कहर बरपाया। इन दो माह में 260 से भी ज्यादा मौत कोरोना से हुई। मई माह में तो कोरोना के एक दिन में 330 से भी ज्यादा केस एक दिन में सामने आए। स्थिति ये थी कि बेड भी कम पड़ गए थे। आक्सीजन सिलेंडरों की कमी हो गई थी। पीएचसी व सीएचसी में रखे सिलेंडर भी सिविल अस्पताल लाए गए। इन दोनों माह में ऐसा कोई दिन नहीं था, जिस दिन कोरोना से मौत न हुई है। अब जून माह में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। पिछले तीन दिनों से तो कोई केस सामने नहीं आ रहा है।

बाक्स-

\\Bसिविल अस्पताल में अब मात्र 11 मरीज\\B

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद सिविल अस्पताल में दाखिल मरीजों का भी आंकड़ा कम हो रहा है। अब यहां 11 मरीज ही दाखिल हैं। शाह अस्पताल में दो, सिग्नस में कोई मरीज नहीं है। 53 मरीज होम आइसोलेट व 11 मरीज जिले से बाहर के अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 77 रह गई है, जबकि होम आइसोलेशन में रह रहे दो कोरोना मरीज ने रिकवर किया है। जिला में 11 हजार 138 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 723 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक लिए गए दो लाख 78 हजार 236 में से दो लाख 67 हजार 337 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिला का रिकवरी रेट 96.27 प्रतिशत हो गया है। पाजिटिव रेट चार प्रतिशत है और डेथ रेट तीन प्रतिशत है।

बाक्स-

\\Bवैक्सीनेशन की स्थिति\\B

जिला में अभी तक दो लाख 21 हजार 720 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से एक लाख 91 हजार 531 व्यक्तियों को पहली डोज व 30 हजार 189 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इनमें 11 हजार दो हेल्थ केयर वर्कर्स, सात हजार 746 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 76 हजार 737 व्यक्ति और 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के एक लाख 26 हजार 335 व्यक्ति शामिल हैं। मंगलवार को कुल 2489 व्यक्तियों का टीका लगा। अब स्टाक के तौर पर 8780 वैक्सीन उपलब्ध है। इसमें से 4110 कोविशिल्ड व 4670 कोवैक्सीन है।

-- -- -- -- -- -- -

chat bot
आपका साथी