कैथल में थोड़ी राहत, कोरोना के 147 नए केस आए सामने, नौ की मौत, 78 स्‍वस्‍थ भी हुए

अन्‍य जिलों की तुलना में कैथल में राहत है। संक्रमितों की संख्‍या में कमी है। मंगलवार को कोरोना के 147 नए केस आए सामने हैं। वहीं 78 हुए ठीक। जबकि नौ की मौत हो गई। एक लाख 31 हजार 177 व्यक्तियों का किया जा चुका है टीकाकरण।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:46 PM (IST)
कैथल में थोड़ी राहत, कोरोना के 147 नए केस आए सामने, नौ की मौत, 78 स्‍वस्‍थ भी हुए
कैथल में नौ कोरोना संक्रमितों की मौत।

कैथल, जेएनएन। कैथल में कोरोना के 147 नए केस सामने आए हैं, वहीं नौ लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 78 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। जिले में नौ हजार 121 कोरोना के मरीजों में से सात हजार 982 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टिव केस 950 रह गए हैं। अभी तक लिए गए दो लाख 16 हजार 917 में से दो लाख 6 हजार 457 सैपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 189 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।

मंगलवार को जिला में कोरोना से नौ लोगों की मौत हुई है। इनमें पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। मृतकों में 65 वर्षीय नीमवाला निवासी महिला, 69 वर्षीय हाबड़ी निवासी महिला, 76 वर्षीय हरिगढ़ किंगन निवासी महिला, 72 वर्षीय कलायत निवासी पुरुष, 62 वर्षीय कैथल निवासी पुरुष, 58 वर्षीय नेहरू गार्डन कॉलोनी निवासी महिला, 42 वर्षीय कलायत निवासी पुरुष जिनका इलाज नागरिक अस्पताल कैथल में चल रहा था। इसी प्रकार 62 वर्षीय कैथल निवासी पुरुष तथा 45 वर्षीय कोटड़ा निवासी पुरुष जिनका इलाज हिसार में चल रहा था शामिल हैं।

ये है वैक्सीनेशन की स्थिति

जिला में अभी तक एक लाख 11 हजार 377 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से एक लाख नौ हजार 582 व्यक्तियों को पहली डोज तो 21 हजार 795 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 10 हजार 368 हेल्थ केयर वर्कर्स, पांच हजार 960 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 98 हजार 481 व्यक्ति तथा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 16 हजार 568 व्यक्ति शामिल हैं। मंगलवार को कुल तीन हजार 811 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। इनमें 41 हेल्थ केयर वर्कर, 16 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2286 व्यक्ति तथा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 1468 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टॉक के तौर पर 13 हजार 160 वैक्सीन उपलब्ध है, जिसमें से 11 हजार 270 कोविशिल्ड और एक हजार 890 कोवैक्सीन है।

एडीआर सेंटर में लगाया गया विशेष टीकाकरण शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दानिश गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किए गये इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. विपुल सिंगला के नेतृत्व में टीकाकरण किया। टीकाकरण के समय उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव के विभिन्न उपाय भी बताए गये और उपस्थित सभी लोगों को मास्क वितरित किए। इस शिविर में जिला कोर्ट के कर्मचारी, अधिवक्ताओं और आमजन सहित 370 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। सब डिविजन कोर्ट गुहला में भी टीकाकरण शिविर का आयोजन करके 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

स्वास्थ्य विभाग ने पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर में लगाया विशेष वैक्सीनेशन शिविर

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मीडिया सेंटर फ्रंटलाइन वारियर्स पत्रकार एवं छायाकार साथियों का कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर लगाया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेशानुसार फ्रंटलाइन वॉरियर्स पत्रकारों के लिए डीसी सुजान सिंह के मार्गदर्शन में शिविर लगाया। इसमें पहुंचने वाले सभी पत्रकार एवं छायाकार साथियों के साथ-साथ उनके परिजनों को कोवीशिल्ड की पहली डोज दी गई है और छह से आठ सप्ताह बाद दूसरी डोज दी जाएगी। शिविर में 70 फ्रंटलाइन वारियर्स पत्रकार व उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया।

कोरोना से बचने के लिए सावधानी से करना होगा कार्य : बलबीर चौहान

जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर चौहान ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को हराने की लड़ाई लंबी है। हम सभी को सावधानी से कार्य करना है। उन्होंने कोविड-19 की हिदायतों का पालन करने का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक जरूरी न हो घर से बाहर नहीं निकलें, दो गज की दूरी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी