कैथल में कोरोना के मिले 89 पॉजिटिव केस, 5 संक्रमितों की हुई मौत

कैथल में जहां रिकवरी रेट बढ़ रहा वहीं संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है। कैथल में अप्रैल महीने के बीत जाने के बाद भी कोरोना संक्रमितों की मौतों का आंकड़ा मई में नहीं थम रहा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:35 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:35 AM (IST)
कैथल में कोरोना के मिले 89 पॉजिटिव केस, 5 संक्रमितों की हुई मौत
कैथल में कोरेाना संक्रमण से पांच की मौत।

कैथल, जेएनएन। कैथल में कोरोना संक्रमण की चेन नहीं टूट रही है। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे मौतों के आंकड़े ने भी चिंता बढ़ाई है। हालांकि अब जिले में कोरोना महामारी का रिकवरी रेट बढ़ रहा है। बुधवार को जहां जिले का रिकवरी रेट 85.04 था, वह वीरवार को बढ़कर 87.02 हो गया। परंतु जिले में अप्रैल महीने के बीत जाने के बाद भी कोरोना संक्रमितों की मौतों का आंकड़ा मई में नहीं थम रहा।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जिले में हर रोज मौत का आंकड़ा जरूर सामने आता है। वीरवार को भी जिले में कुल पांच मौतें हुई हैं। जबकि संक्रमित केस 100 से कम रहे हैं। इस दौरान 89 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि वीरवार को 144 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिले में 8353 कोरोना के मरीजों में से 7290 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टिव केस 910 रह गए है।

जिले में कुल 154 मौतें कोराेना से हो चुकी हैं। अभी तक लिए गए दो लाख आठ हजार 506 में से 1 लाख 97 हजार 820 सैपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। वीरवार को किठाना निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, अरनौली निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला, माता गेट, कैथल निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति, चीका निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जाखौली अड्डा, कैथल निवासी 50 वर्षीय महिला की मौत कोरोना से हुई है। जिला में 700 मरीज होम आइसोलेशन में है।

इन लोगों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मैडिकल कीट, आयुर्वेदिक दवाइयों की होम डिलवरी की जा रही है। जिले में कुल 34 कोविड केयर सेंटर हैं, जिनमें 1410 बेडों की व्यवस्था की गई है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 300 ऑक्सीजन बेड, 35 आइसीयू बेड व 17 वेंटिलेटर उपलब्ध है।

ये है वैक्सीनेशन की स्थिति

जिले में अभी तक एक लाख 13 हजार 927 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 97 हजार 626 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 16 हजार 301 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है, जिनमें 10 हजार 196 हेल्थ केयर वर्कर्स, 5 हजार 716 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 91 हजार 615 व्यक्ति तथा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के छह हजार 400 व्यक्ति शामिल हैं। वीरवार को कुल 3217 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया, जिनमें 48 हेल्थ केयर वर्कर, 27 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 998 व्यक्ति तथा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 2144 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टॉक के तौर पर 14 हजार 780 वैक्सीन उपलब्ध है, जिसमें से 12530 कोविशिल्ड व 2250 कोवैक्सीन है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 89 नए केस सामने आए है। अब तक 154 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वीरवार को जिला में कोरोना से पांच व्यक्तियों की मृत्यु हुई। लोगों से अपील है कि वह सरकार द्वारा जारी सभी हिदायतों का पालन करें और घर से बाहर न निकलें। मास्क और दो गज की दूरी का नियम का पालन जरूर करें।

- सुजान सिंह, डीसी, कैथल।

राजौंद में मिले चार कोरोना पाॅजिटिव केस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एंटीजन किट से की गई जांच में चार कोरोना पाॅजिटिव केस मिले। 277 आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। एसएमओ डा. संदीप सिंह ने बताया कि वीरवार को एंटीजन किट से 22 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें चार की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके अलावा 277 लोगों के आरटीपीसीआर से कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। जिनकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी।

सीवन में 240 लोगों को लगे कोरोना के टीके

नगर में तीसरे चरण की कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य जोरों से चल रहा है। वीरवार को कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 45 आयु वर्ग के 240 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीवन के चिकित्सा अधिकारी डा. हरकिरत सिंह ने बताया कि जिन भी लोगों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिया है और समय ले लिया है उन्हें टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीवन के तहत दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं, जो दोनों ही गांव खानपुर के हैं।

डेरी विकास संघ के चेयरमैन ने लगवाई वैक्सीन

डेरी विकास संघ के चेयरमैन रणधीर सिंह वीरवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुहला में कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। चेयरमैन रणधीर सिंह ने कहा कि सभी नागरिकों को कोविड-19 की वैक्सीन का टीकाकरण करवाना चाहिए। ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके।

chat bot
आपका साथी