कैथल में कोरोना के 10 नए केस मिले, नौ हुए ठीक

कैथल के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। अब कोराेना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से कम हो रहा है। कोरोना के 10 नए केस मिले हैं। जबकि नौ लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। 2 लाख 7 हजार 774 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:58 PM (IST)
कैथल में कोरोना के 10 नए केस मिले, नौ हुए ठीक
कैथल में कोरेाना संक्रमण के केस लगातार कम हो रहे।

कैथल, जेएनएन। कैथल मेें कोरोना के दस नए केस मिले हैं, वहीं नौ लोगाें ने इस वायरस को हराया है। नागरिक अस्पताल कैथल से दो, शाह अस्पताल से एक, सिग्नस अस्पताल से एक व होम आइसोलेशन में रहे पांच व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी। जिला में 11 हजार 113 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 696 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टिव केस 79 रह गए हैं।

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि अभी तक लिए गए दो लाख 75 हजार 897 में से दो लाख 64 हजार 533 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जिला का रिकवरी रेट 96.24 प्रतिशत हो गया है। पाजिटिव रेट चार प्रतिशत है व डेथ रेट तीन प्रतिशत है। शनिवार को जिला में कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। जिला में 53 मरीज होम आइसोलेशन में है। इन लोगों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मेडिकल किट व आयुर्वेदिक दवाइयों की होम डिलवरी की जा रही है। होम आइसोलेशन में रह रहे 9395 व्यक्तियों में से 9342 ठीक हो चुके हैं।

वैक्सीनेशन की स्थिति

जिले में अभी तक दो लाख सात हजार 774 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से एक लाख 78 हजार 829 व्यक्तियों को पहली डोज व 28 हजार 945 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इनमें 10 हजार 966 हेल्थ केयर वर्कर्स, सात हजार 595 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 66 हजार 317 व्यक्ति और 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के एक लाख 22 हजार 896 व्यक्ति शामिल हैं। शनिवार को कुल 992 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इनमें छह हेल्थ केयर वर्कर, एक फ्रंट लाइन वर्कर, 18 से 45 वर्ष आयु के 842 व्यक्ति व 45 वर्ष से ऊपर के 143 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टाक के तौर पर 19088 वैक्सीन उपलब्ध हैं। इसमें 13010 कोविशिल्ड व 6078 कोवैक्सीन है।

शिविर में 222 को लगी वैक्सीन

हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिंदू शिक्षा समिति की तरफ से कोरोना वैक्सीन शिविर लगाया गया। इसमें 222 लोगों को वैक्सीन लगी। इसमें मुख्यातिथि अग्रसेन सिटी अस्पताल के प्रधान पूर्णचंद गुप्ता थे। अध्यक्षता सिविल अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन प्रदीप नागर ने की। इस अवसर पर आशीष चौधरी, अतुल चौधरी, हिमांशु गोयल, भूपेश बंसल, हितांशु व प्रशांत गोयल ने कहा कि लोगों को ज्यादा से संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए।

कल पंजाबी सेवा सदन लगेगा टीकाकरण शिविर

पंजाबी सेवा संदन में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर रविवार को लगाया जाएगा। संस्था के महासचिव संदीप मलिक ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह शिविर लगाया जाएगा। इसमें कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रधान प्रदर्शन परुथी ने बताया कि संस्था ऐसे दो शिविर पहले भी लगा चुकी है। शिविर में 18 से 45 वर्ष और इससे ज्यादा आयु के लोगों को टीका लगेगा।

chat bot
आपका साथी